Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

WhatsApp को टक्कर देने आया Signal App जानिए क्या खास है

व्हाट्सएप जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में लोग मैसेजिंग वॉयस कॉल और विडियो कॉल के लिए करते है इसकी लोकप्रियता इतनी है कि दुनिया भर में इसके 200 करोड़ से ज्यदा उपयोगकर्ता है लेकिन ऐसा क्या हुआ कि लोग WhatsApp को छोड़कर अब Signal App का इस्तेमाल करने लगे है

इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह व्हाट्स ऐप की नई प्राइवेसी पालिसी है जिसमें कुछ ऐसे शर्ते है जिन्हें माना तो प्राइवेसी खत्म और नहीं माना तो आपको व्हाट्स एप छोड़ना होगा शर्तो को मानने के लिए आपके पास 8 फरबरी तक का समय है जिसके बाद बिना शर्ते माने आप व्हाट्स एप को इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे

दुनिया के सबसे आमिर आदमी एलोन मस्क (Elon Musk) ने व्हाट्स ऐप की नई शर्तो को देखते हुए Twitter पर ट् वीट करके लोगो से कहा है कि “Use Signal “ जिसके बाद बड़ी संख्या में लोगो ने सिग्नल पर अपने अकाउंट बनाये है Signal App को बहुत ही सिक्योर मैसेजिंग एप माना जाता है

व्हाट्सएप पालिसी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-

इन नई पालिसी को एक्सेप्ट करने के बाद व्हाट्स एप अपने 200 करोड़ से ज्यदा यूजर्स के डाटा को एक्सेस कर पायेगा और अपनी पैरेंट कम्पनी फेसबुक के साथ उसे शेयर भी कर पायेगा जिसका सीधा सा मतलब है कि व्हाट्सऐप आपके डाटा से पैसे भी कमा सकता है फेसबुक प्राइवेसी के मामले में कितना साफ़ सुथरा है ये तो जग जाहिर है तो इन पालिसी से लोगो के मन में चिंता बनी हुई है

* आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर से आपकी करंट लोकेशन को ट्रैक कर लिया जायेगा भले ही आपने लोकेशन को डिसएबल करके रखा हो जो कि अच्छी बात नहीं है

* अब आपका व्हाट्स एप स्टेटस भी सुरक्षित नहीं होगा क्यूंकि इसे भी कम्पनी पढ़ सकेगी जिसके बाद आपको फेसबुक या इंस्टाग्राम पर उससे जुड़े विज्ञापन दिखाए जायेंगे जैसे- यदि आप घुमने जाने का प्लान बना रहे है जिसके बारे में आप व्हाट्स एप स्टेटस पर लिखते है तो उससे जुड़े विज्ञापन आपको दिखने लगेगे

* कम्पनी आपकी कॉल पर भी नज़र रखेगी जिससे उन्हें पता लगेगा आप किसे कितने कॉल करते है या किस ग्रुप में ज्यदा सक्रीय है

* एंड टू एंड एन्क्रिप्शन पर भी इसका असर होगा क्यूंकि पहले कम्पनी दावा करती थी कि आपके मेसेज और डाटा उनके पास भी नहीं रहता है लेकिन 8 फरबरी के बाद यह खत्म हो जायेगी क्यूंकि अब आपका डाटा दुसरे प्लेटफार्म के साथ भी साझा किया जायेगा जिससे आपकी प्राइवेसी में एक तरफ की सेंध मारी जायेगी

Signal App Kya Hai

सिग्नल भी व्हाट्स एप की तरह ही एक इंस्टेंट मैसेजिंग एप है जहाँ आप टेक्स्ट मेसेज, विडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर सकते है जैसा हम दुसरे मैसेजिंग ऐप में करते है लेकिन यह यूजर की प्राइवेसी पर खासा ध्यान देता है और आपके डाटा को किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं किया जाता है

Signal App आपके हर मेसेज की प्राइवेसी का ख्याल रखता है इसके लिए इसमें End to end encryption का यूज़ किया जाता है इसके सर्वर पर यूजर के डाटा को स्टोर भी नहीं किया जाता है जिस वजह से यह काफी सिक्योर एप है और WhatsApp का अच्छा रिप्लेसमेंट साबित हो सकता है

WhatsApp vs signal app क्या खास है?

* सिग्नल एप में आप अपनी चाट का बैकअप नहीं ले सकते है जैसा आप व्हाट्स एप में गूगल ड्राइव की हेल्प कर पाते है यदि आपका फ़ोन खो जाता है और सिग्नल को दोबारा सेटअप करने पर आपकी पुरानी चैट आपको नहीं मिलेंगी

* इसमें आपको मेसेज Disappear करने का फीचर भी दिया जाता है जिसमे आप किसी भी मेसेज की टाइमिंग 5 सेकंड से एक वीक तक सेट कर सकते है जिसके बाद मेसेज खुद गायब गायब हो जायेगा

* सिग्नल में आपको एक यूनिक फीचर भी मिलता है जिसे इनेबल करने के बाद आप और आप जिससे भी बात कर रहे है वो स्क्रीन शॉट नहीं ले पायेंगे जो प्राइवेसी के लिहाज से काफी अच्छा फीचर है

* जहाँ व्हाट्स एप आपकी डिटेल्स जैसे- लोकेशन, कांटेक्ट , यूसेज डाटा से लेकर काफी पेरोनल इनफार्मेशन को कलेक्ट करता है वही Signal private messenger में यूजर के फ़ोन नंबर को छोड़ और किसी भी तरह के यूजर डाटा को कलेक्ट नहीं किया जाता है

* सिग्नल एप में सिक्यूरिटी के लिए जल्दी जल्दी सिक्यूरिटी पैच दिए जाते है जो प्राइवेट चैटिंग के लिए सिग्नल को व्हाट्स एप के मुकाबले काफी सिक्योर एप बनाता है

Signal app का इस्तेमाल कैसे करे

सिग्नल एप Android और IOS दोनों डिवाइसेस के लिए उपलब्ध है इसे आप अपने एंड्राइड डिवाइस में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है जिसके बाद इसपर अकाउंट बनाना व्हाट्स एप के जितना ही आसान काम है

यहाँ पर भी आप अपने मोबाइल नंबर की मदद से साइन अप कर सकते है सिग्नल में आप एन्क्रिप्टेड ग्रुप बनाकर भी एक साथ अपने कई दोस्तों के साथ प्राइवेट बातचीत कर सकते है

अन्तिम शब्द

व्हाट्स एप के को फाउंडर भी ये बात मानते है कि व्हाट्स एप का उद्देश्य वो नहीं रहा जिसके लिए इसे बनाया गया था और जब से एलोन मस्क ने ट् वीट किया है तब से बड़ी संख्या में लोग Signal App पर शिफ्ट होने लगे है क्यूंकि व्हाट्स एप की पैरेंट कम्पनी फेसबुक का रिकॉर्ड प्राइवेसी को लेकर काफी संदेह पूर्ण रहा है और कई बार सोशल मीडिया पर इनकी पोल खुल चुकी है जिस वजह से लोग इनका अल्टरनेटिव सर्च कर रहे है

ऐसे में Signal App Kya Hai एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्यूंकि इसमें काफी अच्छे फीचर आपको दिए गए है और इनका फोकस प्राइवेसी पर है जो एक अच्छी बात है तो आप सिग्नल एप को इस्तेमाल कर के देख सकते है

व्हाट्स एप से जुड़े कुछ उपयोगी पोस्ट-

व्हाट्स एप में फिंगर प्रिंट लॉक कैसे लगाये 

व्हाट्स एप चैट को लीक होने से कैसे बचाए 

व्हाट्स एप को हैक होने से बचाने के 11 तरीके 



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

WhatsApp को टक्कर देने आया Signal App जानिए क्या खास है

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×