Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Phone Hang Problem को 5 मिनट ठीक करे [100% Working Tips]

आजकल के स्मार्ट फ़ोन में अच्छी बैटरी लाइफ के साथ दमदार प्रोसेसर भी दिया जाता है लेकिन कुछ समय के बाद अक्सर लोगो को मोबाइल हैंग Mobile hang या Phone slow होने की समस्या आने लगती है ऐसा खास कर एंड्राइड फ़ोन यूजर्स के साथ देखने को मिलता है कि फ़ोन के थोड़ा पुराना होने पर Phone hang होने लगता है यदि आप भी मोबाइल हैंग होने की समस्या का सामना कर रहे और जानना चाहते है कि-

  • Android phone ko fast kaise kare
  • Mobile ki speed kaise badhaye
  • Mobile slow chale to kya kare

तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े मैं आपको 100% Working Tips बताने वाला हूँ जिन्हें फॉलो करके आप अपने फ़ोन की स्पीड को एकदम नए जैसा कर सकते है जिससे मोबाइल हैंग (Mobile hang) की बिलकुल ख़त्म हो जायेगी

Mobile hang problem solution in Hindi [100% working tips]

यदि आप नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका पुराना फ़ोन भी एकदम मक्खन की तरह चलने लगेगा और आप पायेंगे की मोबाइल हैंग की प्रॉब्लम खत्म हो गई है तो चलिए जानते है उन तरीको को

Mobile storage

फ़ोन के स्लो होने का एक कारण उसकी इंटरनल मेमोरी का पूरी तरह से या आंशिक रूप से भर जाना भी होता है कुछ लोगो की आदत होती है कि वो अपने फ़ोन में ढेर सारा विडियो कंटेंट गेम्स रखते है जिससे मेमोरी लगभग भर जाती है

तो भले ही कम्पनिया फ़ोन में हमे काफी Internal memory देनी लगी है पर फिर भी फ़ोन मेमोरी को पूरा न भरे और हो सके तो उसके 20-30 % फ़ोन मेमोरी खली रखे

क्यंकि फ़ोन को सही से काम करने के लिए इंटरनल मेमोरी की भी जरूरत पड़ती है

Low Ram

मोबाइल हैंग की समस्या का एक कारण फ़ोन में कम Ram memory का होना भी होता है क्यूंकि आप जो भी Mobile apps फ़ोन में इनस्टॉल करते है वो आपकी रैम मेमोरी को यूज़ करते है

ऐसे में फ़ोन को इस्तेमाल करने पर Mobile hang या Freeze हो जाता है इससे बचने के लिए अपने स्मार्ट फ़ोन में Apps का Light version इनस्टॉल करे जो कम रैम मेमोरी का इस्तेमाल करते है

Multitasking

अगर आप एक नार्मल स्मार्ट फ़ोन यूज़ करते है जिसमे बहुत अच्छा प्रोसेसर और ज्यदा रैम मेमोरी नहीं दी गई है तो फ़ोन अच्छा परफॉर्म करे इसके लिए जितना हो सके उतना मल्टीटास्किंग को इगनोर करे

फ़ोन में एक साथ कई एप्लीकेशन्स को ओपन करके न रखे कहने का मतलब जो App use नहीं कर रहे है उसे क्लोज कर दे या इन्टरनेट का इस्तेमाल कर रहे है तो ढेर सारे ब्राउज़र में ढेर सारे Tabs open करके न रखे

क्यूंकि जब भी आप multitasking करते है तो आपके फ़ोन का Processor और Ram इसमें बहुत ज्यदा इस्तेमाल होती है जिस कारण Phone hang करने लगता है तो इस चीज़ को याद रखे

Update phone और Apps

जब भी मोबाइल कम्पनी ऑपरेटिंग सिस्टम का नया अपडेट प्रोवाइड करे या कोई Security Patch तो यूज़ इनस्टॉल कर ले हमेशा फ़ोन को Latest Version पर चलाये क्यूंकि इन अपडेट के जरिये कम्पनिया फ़ोन के Bugs और Security को अपडेट करती है

आपने खुद अनुभव किया होगा की Android Apps के अपडेट बहुत जल्दी आते रहते है तो उन्हें समय समय पर अपडेट करते रहे

Uninstall Apps

आपने अक्सर अपने घर में या आस पास में देखा होगा कि कुछ लोगो के फ़ोन में जरूरत से ज्यदा Mobile apps इनस्टॉल रहते है जिनमे से कई तो ऐसे होते है जिन्हें इनस्टॉल करने के बाद से कभी इस्तेमाल ही नहीं किया गया होता है या बहुत कम ही यूज़ किये जाते है

कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते है कम्पनी की तरफ से Pre installed मिलते है जिनका कोई काम नहीं होता है तो जितने भी बिना काम के एप्लीकेशन हो उन्हें अपने फ़ोन से Uninstall कर दे

क्यूंकि ये सभी अपनी Ram को यूज़ करते है फ़ोन में जितनी ज्यदा रैम फ्री रहेगी उतना ही अच्छा आपका फ़ोन चलेगा अगर आप एक दो Apps को एक साथ ओपन भी कर लेंगे तब भी Mobile Hang नहीं करेगा

Factory reset phone

Note-सबसे पहले अपने फ़ोन डाटा को SD card या कंप्यूटर में ट्रान्सफर कर ले उसके बाद ही इस स्टेप को फॉलो करे

अगर आपने ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर लिया है लेकिन फिर भी आपका Phone slow या Phone hang की प्रॉब्लम पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है तो आपको Factory reset फ़ोन सेटिंग का यूज़ करना चाहिए

फैक्ट्री रिसेट करने से फ़ोन की इंटरनल मेमोरी में मौजूद सारा डाटा क्लियर हो जायेगा ये आप्शन आपको Phone settings के अन्दर मिलेगा एक्सपर्ट्स का मानना है कि अच्छी Phone performance के लिए हमे साल में कम से कम एक बार स्मार्ट फ़ोन को रिसेट कर देना चाहिए

ये भी पढ़े-

फ़ोन की स्पीड कैसे बढ़ाये 

पुराने फ़ोन को बेचने से पहले इन बातों का रखे ख्याल

फ़ोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये 



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Phone Hang Problem को 5 मिनट ठीक करे [100% Working Tips]

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×