Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

CPU Kya Hai? सीपीयू की सम्पूर्ण जानकारी

जब भी कंप्यूटर की बात होती है तो हमारे सामने CPU(CPU Kya Hai)शब्द कई बार आता है काफी लोगो को इसे समझने में खासा दिक्कत होती है तो आज हम आपको काफी आसान शब्दों में समझायेंगे कि सीपीयू क्या है सीपीयू के कितने भाग होते है

सीपीयू जिसे कंप्यूटर का ब्रेन भी कहते है यह एक प्रकार की प्रोसेसिंग डिवाइस होती है जहाँ पर यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को प्रोसेस किया जाता है जिसके बाद कंप्यूटर आउटपुट डिवाइसेस की मदद से हमे परिणाम दिखाता है CPU लगभग हमारे सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस में मौजूद होता है चाहे आपका Computer हो या Smart Phone बिना CPU के ये डिवाइस कोई भी काम नहीं कर सकते है

कंप्यूटर क्या है ?

माउस कितने प्रकार के होते है 

कीबोर्ड की सम्पूर्ण जानकारी 

सीपीयू ठीक एक इंसानी दिमाग की तरह ही होता है जैसे इन्सान का बिना मस्तिष्क के कोई बजूद नहीं है ठीक वैसे ही कंप्यूटर डिवाइसेस भी सीपीयू के बिना किसी काम के नहीं है जब भी कंप्यूटर कोई काम करता है उसमे CPU का एक महत्वपूर्ण योगदान रहता है यही वजह है सीपीयू को कंप्यूटर का इतना महत्वपूर्ण भाग माना जाता है तो चलिए जानते है कि CPU kya hai और पहला CPU किसने बनाया था

सीपीयू क्या है (what is cpu in Hindi)

CPU का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) होता है इसे Processor, Central processor और Micro processor के नाम से भी जाना जाता है कंप्यूटर सिस्टम द्वारा किये जाने वाले सभी कार्यो में सीपीयू की विशेष भूमिका होती है कंप्यूटर सिस्टम में, हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के माध्यम से दिए गए सभी निर्देशों को CPU द्वारा प्रोसेस किया जाता है

इसका मुख्य काम दिए गए कमांड्स को प्रोसेस करना होता है सीपीयू इनपुट और आउटपुट डिवाइसेस को आपस में Interact करने में हेल्प करता है बिना CPU के हम कंप्यूटर सिस्टम में किसी भी प्रोग्राम को रन नहीं कर सकते है इन्ही सभी खूबियों के कारण CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क कहते है

सीपीयू एक प्रकार की चौकोर चिप होती है जिसमे बहुत सारी पिन मौजूद होती है जो Computer Motherboard में square-shape के Socket में लगी होती है यह सॉकेट सभी कंप्यूटर के मदर बोर्ड में दिया गया होता है

CPU को हिंदी में क्या कहते है (CPU full form in Hindi)

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को हिंदी भाषा में केंद्रीय संसाधन इकाई कहा जाता है

सीपीयू के कितने भाग होते है (Components of CPU)

यदि हम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के कंपोनेंट्स की बात करे तो CPU मुख्य 3 Components से मिलकर बना होता है जिनकी अपनी अलग अलग फंक्शनलिटी होती है जो एक साथ मिलकर सीपीयू को काफी पावरफुल बनाते है

Components of CPU in Hindi-

  1. Control unit
  2. Arithmetic logic unit (ALU )
  3. Memory/Storage unit

Control Unit

कण्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर सिस्टम के सभी पार्ट्स के ऑपरेशन को कण्ट्रोल करने का काम करती है CU दिए गए इनपुट को कण्ट्रोल सिग्नल में कन्वर्ट करके प्रोसेसर को ट्रान्सफर करती है जिसके बाद प्रोसेसर उस डाटा को प्रोसेस करके हार्डवेयर को निर्देश देता है कि कौन सा एक्शन परफॉर्म करना है कण्ट्रोल यूनिट का मुख्य काम प्रोसेसर में इनफार्मेशन के Flow को बनाये रखना होता है CU डाटा प्रोसेसिंग और स्टोरेज में भाग नहीं लेती है

ALU

ALU का पूरा नाम अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट है यह एक प्रकार का डिजिटल सर्किट होता है जिसका काम कंप्यूटर सिस्टम में Arithmetic और Logical ऑपरेशन को परफॉर्म करना है यह दो Parts में काम करता है जैसे-

Arithmetic Section

ALU के इस सेक्शन का काम अरिथमेटिक ऑपरेशन जैसे- जोड़ घटाना गुणा भाग करना है

Logical Section

लॉजिकल यूनिट में तुलना करना (Compare),Selection, Merge, data matching जैसे काम होते है

एक CPU में एक से ज्यदा अरिथमेटिक यूनिट हो सकती है

Storage Unit

मेमोरी यूनिट का काम निर्देशों, जानकारी और इंटरमीडिएट रिजल्ट्स को स्टोर करना है इसके अतिरिक्त यह कंप्यूटर सिस्टम की दूसरी यूनिट्स को भी इनफार्मेशन प्रदान करने का काम करती है इसे हम Main memory या Random access memory (RAM) के नाम से भी जानते है इनकी स्टोरेज कैपेसिटी कम परन्तु एक्सेस स्पीड काफी तेज़ होती है

कंप्यूटर मेमोरी कितने प्रकार की होती है?

CPU की स्पीड क्या होती है

किसी प्रोसेसर और सीपीयू की क्लॉक स्पीड (Clock speed) को उसके द्वारा एक सेकंड में प्रोसेस किये गए निर्देशों के आधार पर मापा जाता है जो प्रोसेसर जितने ज्यदा इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करता है वो उतना ही पावरफुल होता है इसे गीगा हेर्त्ज़ (Gigahertz) में मापा जाता है जैसे- यदि किसी CPU की स्पीड 3.0 GHz है तो इसका मतलब है वो Processor एक सेकंड में 3 बिलियन निर्देशों को प्रोसेस कर सकता है

पहला सीपीयू किसने बनाया (History of CPU)

कंप्यूटर इस्तेमाल करने वाला शायद ही कोई ऐसा इन्सान हो जिसने Intel company का नाम न सुना हो यह इंटेल ही थी जिसने Ted Hoff की मदद से दुनिया का पहला माइक्रो प्रोसेसर 15 नवम्बर 1971 में किया जिसका नाम Intel 4004 था

इस प्रोसेसर का प्रोडक्शन इंटेल ने पुरे 10 साल तक किया और साल 1981 तक ये मार्केट में रहे इसमें 2300 ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया गया था जो एक सेकेण्ड में 60000 ऑपरेशन को परफॉर्म करने में सक्षम था

सीपीयू कितने प्रकार के होते है (Types of CPU)

मार्केट में CPU को मुख्यता Intel और AMD के द्वारा बनाया और बेचा जाता है दोनों कम्पनिया लग अलग तरह के Processor बनाती है आज मार्केट में कई तरह के CPU आते है लेकिन मैं आपको कुछ बेसिक टाइप के सीपीयू के बारे में बताऊंगा-

Single Core

सिंगल कोर प्रोसेसर शुरुआती समय के प्रोसेसर थे जो करीब 70’s के समय इस्तेमाल में लाये जाते थे सभी तरह के ऑपरेशन को परफॉर्म करने के लिए इसमें केबल एक कोर होती थी जिसका मतलब है यह एक समय में केबल एक ऑपरेशन को ही परफॉर्म करने में सक्षम था

एक से अधिक ऑपरेशन होने पर CPU इनके बीच स्विच करके इन्हें हैंडल करता था सिंगल कोर प्रोसेसर मल्टीटास्किंग (Multitasking) के लिए उपयुक्त नहीं थे क्यूंकि से ज्यदा प्रोग्राम्स को रन करने से इनकी परफॉरमेंस काफी कम हो जाती थी

Dual Core

इसके नाम से ही पता लगता है कि इसमें दो कोर उपस्थित होती है जो इस प्रोसेसर की परफॉरमेंस को सिंगल कोर के मुकाबले काफी हद तक बढ़ा देती है दोनों कोर में अलग अलग कंट्रोलर और कैश होती है लेकिन ये एक दुसरे से लिंक होते है जिससे ये एक सिंगल यूनिट की तरह काम करके निर्देशों को बहुत फ़ास्ट प्रोसेस करने में सक्षम है ड्यूल कोर प्रोसेसर Multitasking के लिए भी काफी स्टेबल होते है

Quad Core

Quad का मतलब होता है चार, इस तरह के प्रोसेसर में एक सिंगल IC में दो Dual-core processor लगे होते है हर कोर अलग अलग निर्देशों को पढ़ और एक्सीक्यूट कर सकती है Quad-core प्रोसेसर में Parallel processing भी की जा सकती है क्यूंकि इसमें सभी कोर Independent तरीके से काम करके डाटा को parallel प्रोसेस कर सकते है

आशा है कि आप सभी को CPU Kya Hai (what is cpu in hindi) अच्छे से पता चल गया होगा अब बात करते है यह काम कैसे करता है

कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाये ?

फोल्डर में पासवर्ड कैसे सेट करे ?

CPU काम कैसे करता है

सीपीयू कंप्यूटर सिस्टम में Calculations, functional task, Program executions जैसे काम करता है इसके लिए CPU निर्देशों को RAM memory से पढ़ता है इसके बाद इन कमांड्स को डिकोड करके प्रोसेस किया जाता है और आउटपुट डिवाइस की मदद से इन्हें डिलीवर कर दिया जाता है

समय के साथ CPU में बहुत सारे Improvements हुए ई लेकिन इन सब के बाबजूद CPU की बेसिक फंक्शनलिटी आज भी पहले जैसी ही है जिन्हें 3 स्टेप्स में बाँट सकते है

  1. Fetch
  2. Decode
  3. Execute

Fetch

CPU इस स्टेप में निर्देशों को मेमोरी से रिसीव करता है इंस्ट्रक्शन नंबर्स की एक सीरीज होती है जिसे रैम मेमोरी से CPU में ट्रान्सफर किया जाता है इन निर्देशों को छोटे छोटे पार्ट्स में भेजा जाता है इसलिए CPU के लिए ये जानना जरुरी होता है कि अगला कौन सा इंस्ट्रक्शन आने वाला है

इसके लिए प्रोग्राम काउंटर (Program Counter) का इस्तेमाल किया जाता है जो आगले इंस्ट्रक्शन के एड्रेस को होल्ड रखता है PC और इंस्ट्रक्शन को इंस्ट्रक्शन रजिस्टर (IR) में भेज दिया जाता है

Decode

इंस्ट्रक्शन के fetch होने के बाद उसे IR में स्टोर कर दिया जाता है जिसके बाद CPU उस इंस्ट्रक्शन को इंस्ट्रक्शन डिकोडर में भेज देता है जिसके बाद यह इस इंस्ट्रक्शन को Signal में कन्वर्ट करके CPU के दुसरे पार्ट्स में एक्शन को परफॉर्म करने के लिए भेज देता है

Execute

यह पुरे प्रोसेस का फाइनल स्टेप होता है जहाँ Decoded इंस्ट्रक्शन को परफॉर्म होने के लिए भेज दिया जाता है CPU उन पार्ट्स को कण्ट्रोल करता है जिनसे उन निर्देशों को एक्सीक्यूट कराना होता है

हर मशीन के सभी पार्ट्स की अपनी अलग अलग विशेषता और उपयोगिता होती है कुछ पार्ट बहुत महत्वपूर्ण होते है जिनके बिना वो मशीन काम नहीं कर सकती है ठीक वैसे ही कंप्यूटर में CPU होता है हालाँकि सीपीयू खुद में एक कंप्यूटर नहीं है क्यूंकि कंप्यूटर बहुत सारे कंपोनेंट्स से मिलकर बना है तो मुझे आशा है CPU kya hai इस पोस्ट से आपको इसके बारे में पूर्ण जानकारी हो गई होगी और आज अपने कुछ नया सीखा होगा

हमे कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव साझा करे जिससे हम आपके लिए और भी अच्छी जानकारी अपनी नई पोस्ट के माध्यम से ला पाए



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

CPU Kya Hai? सीपीयू की सम्पूर्ण जानकारी

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×