Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Whatsapp Se Paise Kaise Bheje-WhatsApp Payment Service

हेल्लो दोस्तों काफी लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार व्हाट्सएप में एक बहुत ही उपयोगी फीचर जुड़ गया है अब आप व्हात्सप्प के जरिये लोगो को पैसे भी भेज पायेंगे WhatsApp payment service को भारत में मंजूरी मिल गई है जिसके बाद फ़ोन PhonePe और Google pay को काफी तगड़ी चुनौती मिलने वाली है

क्यूंकि अब लोगो को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अपने फ़ोन में दो एप्लीकेशन नहीं रखने पड़ेंगे और व्हात्सप्प के पास 40 करोड़ से भी अधिक यूजर भारत में है नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने WhatsApp Pay को हरी झंडी दे दी है लेकिन एक शर्त के साथ कि अभी फ़िलहाल ये सर्विस केबल 2 करोड़ यूजर्स को ही जारी की जायेगी

व्हाट्सएप पिछले दो साल से WhatsApp payment service की टेस्टिंग कर रहा था और कई हजार यूजर इस बीटा वर्शन का हिस्सा थे लेकिन अब सरकार ने इस सर्विस को मंजूरी दे दी है WhatsApp Pay भी PhonePe और Google Pay की तरह ही एक UPI आधारित पेमेंट सर्विस होगी इससे जुड़ी कुछ बातें है जो हमारे लिए जानना बहुत जरुरी है तो आइये जानते है

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) क्या है ?

WhatsApp se paise kaise bheje

WhatsApp payment service का उपयोग करने से पहले अपने व्हात्सप्प को अपडेट कर ले और ध्यान दे अभी ये सर्विस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है तो हो सकता है कुछ लोगो को अभी ये ऑप्शन्स अपने व्हात्सप्प में दिखाई न दे तो चलिए आगे बढ़ते है

WhatsApp se payment kaise kare

# व्हाट्सएप अपडेट होने के बाद उसे ओपन करे और टॉप राईट में तीन डॉट पर क्लिक करके Settings में जाये यहाँ पर आपको Payment का आप्शन दिखाई देगा

# पेमेंट पर क्लिक करने पर New Payment और Add Payment Method का आप्शन मिलता है आपको Add Payment Method पर जाके अपनी बैंक को सेलेक्ट करना है जिसमे आपका अकाउंट हो

# अब आपके फ़ोन पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जायेगा जिसे वेरीफाई करने के बाद आपको अपना UPI Pin बनाना होगा इसके बाद ये आप्शन आपके व्हाट्सएप चैट में जुड़ जायेगा

# किसी को भी पैसे भेजने के लिए आपको उस व्यक्ति की चैट ओपन करनी है और अटैचमेंट आप्शन जिसमे हमे- फोटो, कांटेक्ट, ऑडियो और लोकेशन आदि आप्शन मिलते है उसी में Payment का विकल्प भी दिख जायेगा अब पेमेंट पर क्लिक करके अकाउंट भरे और UPI Pin डालने के बाद पेमेंट हो जायेगा

आज लगभग सभी लोगो को पता है कि UPI से पेमेंट कैसे किया जाता है तो WhatsApp payment service का इस्तेमाल करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी और WhatsApp Pay काफी आसान होने वाला है

WhatsApp Pay से जुड़ी कुछ खाश बाते-

व्हाट्सएप ने अपनी पेमेंट सर्विस के लिए ICICI, HDFC, Axis, SBI और Jio Payments Bank के साथ अपनी पार्टनरशिप की है जिससे ग्राहकों को कोई परेशानी न हो

व्हाट्सएप का पेमेंट फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन आने वाले कुछ समय में ये सर्विस सभी के लिए उपलब्ध हो जायेगी

WhatsApp Pay के लिए आपसे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा ये सर्विस आपके लिए एकदम मुफ्त रहने वाली है इसकी जानकारी फेसबुक की तरफ से दी गई है

व्हाट्सएप पे 10 भारतीय भाषाओ में उपलब्ध होगा और नए अपडेट के बाद आप किसी भी UPI कोड को स्कैन करके WhatsApp से पेमेंट कर पायेंगे जैसे- आप अभी के लिए PhonePe और Google pay से कर रहे है

व्हाट्स एप एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है आपको सभी के फ़ोन में व्हाट्स एप मिल जायेगा भारत में इसके 40 करोड़ से भी अधिक यूजर है तो आप इस बात से समझ सकते है कि WhatsApp pay के आ जाने के बाद दुसरे UPI आधारित मोबाइल एप्लीकेशन जैसे- फ़ोन पे और गूगल पे को कड़ी टक्कर मिलने वाली है अभी के लिए ये ही मार्किट में लीड कर रहे है



This post first appeared on Ask In Indi, please read the originial post: here

Share the post

Whatsapp Se Paise Kaise Bheje-WhatsApp Payment Service

×

Subscribe to Ask In Indi

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×