Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

HTML, CSS, PHP क्या हैं? और आपके लिए इनका क्या यूज़ हैं?

HTML, CSS, PHP क्या हैं? और आपके लिए इनका क्या इस्तेमाल हैं?

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम प्रवीण सिंह हैं और मैं आज आपके लिए कुछ नया लेकर आया हूँ जिसमे आपको कुछ नया जान ने के लिए मिलेगा, तो चलिए शुरू करते हैं, और शेयर कर दिया करो, व्यूज कम आते हैं,

इस ARTICLE में आप जानेगे की HTML ,CSS ,PHP क्या हैं और आपके लिए इनका क्या उसे हैं और BASICALLY BEGINNERS के लिए एक GUIDE हैं, जोकि HTML, CSS, या फिर PHP के बारे में जानना चाहते है और INTERESTED हैं, तो चलो चलते हैं....

HTML क्या हैं? और इसके बारे में जानते हैं,......

HTML




HTML की FULL FORM है, HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE. यह एक ऐसी LANGUAGE हैं जोकि WEB PAGES और WEB APPLICATIONS को बनाने के काम आती हैं आम तौर पर HTML को CSS और JAVASCRIPT जेसी दूसरी टेक्नोलॉजी के साथ इस्तेमाल किया जाती हैं, और फिर WWW (WORLD WIDE WEB) के माध्यम से पूरी दुनिया में WEBSITES का संचार चलता रहता हैं, हमारे WEB BROWSER HTML DOCUMENTS को ओपन करते हैं, HTML किसी भी एक WEBPAGE का STRUCTURE DEFINE करता हैं, और यह तय करता हैं की पेज को कैसे दिखाना हैं?

HTML पेजेज के बिल्डिंग BLOCKS HTML ELEMENTS होते हैं, जेसे की यदि आप किसी भी WEB PAGE में कोई IMAGE देखते हैं तो उसके पीछे ELEMENTS का प्रयोग होता हैं, जोकि basically HTML में IMAGE TAG कहलाता हैं, ऐसे ही बेसिक PARAGRAPH के लिए

TAG इस्तेमाल होता हैं, बहुत सारे प्रकार के WEBPAGE होते हैं जिनमे ऐसे कई प्रकार के TAG इस्तेमाल होते हैं, यदि आपका कोई ब्लॉग पेज या फिर कोई WEBSITE हैं जोकि WORDPRESS पर बना है सायद आपको कभी इन TAGS को इस्तेमाल करते हैं, क्यूंकि WORPRESS या BLOG में कोडिंग की जरूरत नहीं पड़ती, इसका एक कारण आपके द्वारा दिया गया कोई भी INPUT WORDPRESS उसको स्वत: HTML में बदल लेता हैं, HTML डाक्यूमेंट्स का FILE EXTENSION .HTML या .HTM होता हैं, लेकिन आप कहेंगे की सभी WEBSITES के साथ .HTML या .HTM तो लगा नहीं होता लेकिन वो होते HTML डाक्यूमेंट्स ही हैं, उसके बारे में भी आप जान जायेंगे यदि आप इसे शिखना शुरू करेगे!


यदि आप HTML के बारे में इससे पहले कुछ नहीं जानते थे, तो शायद आपको यह चिज्व अभी CONFUSE कर सकती हैं, लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं, क्यूंकि अब HTML के बारे में बहुत से RESOURCES ऑनलाइन AVAILABLE हैं, जिससे कोई भी BEGINNER बस कुछ दिनों में HTML EXPERTS बन सकता हैं,

HTML BASICALLY INTERNET का एक स्टैण्डर्ड हैं, जिसके RULES निर्धारित करना, W3.ORG  का काम हैं, जो नियम इन्होने बनाये हैं, वही RULES HTML आधारित VERSIONS में पूरी दुनिया में एक STANDARD के रूप में प्रयोग होते हैं, अभी HTML का लेटेस्ट VERSION HTML5 हैं!

CSS क्या हैं?

CSS 


CSS की फुल-फॉर्म होती है, CASCADING STYLE शीट्स, जैसे HTML किसी भी WEB PAGE का STRUCTURE डिफाइन करता हैं, उसी प्रकार CSS एक ऐसी LANGUAGE हैं जिससे की आप किसी भी WEB PAGE को STYLING दे सकता है, हलाकि HTML की मदद से भी हम अपने WEBPAGS को STYLING दे सकते हैं लेकिन केवल एक लिमिट तक अपने WEBPAGE को अत्यन अच्छा और बढ़िया  बनाने के लिए हमें HTML के साथ साथ को इस्तेमाल करने की जरूरत होती हैं!

दुनिया भर की WEBSITES HTML का इस्तेमाल करके अपने WEB PAGE का STRUCTURE DEFINE करती हैं और फिर HTML डॉक्यूमेंट में ही

CSS में आप TAGS या HTML ELEMENTS को SELECT करके उनको अलग-अलग STYLE देते हैं, जैसे की यदि आपने किस PARAGRAPH का BACKGROUND COLOUR CHANGE करना हो तो उस टैग को सेलेक्ट करके उसमे CSS की BACKGROUND कलर बदलने की PROPERTY को लगाना! 

STATIC VS DYNAMIC WEBSITES 

PHP के बारे में जानने से पहले आपका STATIC और DYNAMIC WEBSITES के फर्क पर बात करते हैं 


केवल HTML और CSS का प्रयोग करके बनी WEBSITE को हम STATIC WEBSITES कहेंगे क्योंकि इसको इस्तमाल करके हम STATIC WEBPAGES CREATE करते हैं यानि की एक बार हमने जो कोडिंग लिख दी वो फिक्स होती हैं और उसी हिसाब से हर बार WEB BROWSER में वही चीज़ खुलती हैं लेकिन हर बार ऐसी WEBSTIES की आवश्यकता नहीं होती हैं,  अक्सर हमें DYNAMIC WEBSITES ऐसी WEBSITES होती हैं जिनमे यूजर के हिसाब से CONTENT CHANGE होता रहता हैं, WORD PRESS CMS से हम DYNAMIC WEBSITES ही बनती हैं, डायनामिक वेबसीतेस में अक्सर हमारी साईट की FILES के साथ-साथ एक DATABASE का प्रयोग होता हैं!

आप STATIC और DYNAMIC में फर्क इसे समझ सकते हैं, की STATIC WEBSITES का CONTENT सभी के लिए सैम होता हैं, और न ही उनमे किसी प्रकार के DATABASE का प्रयोग होता हैं दूसरी तरफ DYNAMIC WEBSITES में DATABASE का प्रयोग होता हैं! 

PHP क्या हैं.....?


PHP


केवल HTML और CSS के प्रयोग से हम DATABASE को ACCESS नहीं कर सकते,उसके लिए हमें किसी न किसी SERVER SIDE SCRIPTIG LANGUAGE की जरूरत होती हैं, PHP एक SERVER साइड SCRIPTING LANGUAGE है, जिसका प्रयोग अक्सर DATABASE CONNECTIVITY के लिए होता हैं, PHP की फुल-फॉर्म हैं, HYPERTEXT PRE-PROCESSOR यह एक ऐसी LANGUAGE है, जिसका कोड HTML, में  यूजर्स को दीखता नहीं हैं, इसका कोड केवल WEB DEVELOPER ही देख सकता हैं, और वो भी सर्वर को ACCESS करके, PHP कोड SERVER के RESOURCES को इस्तेमाल करता हैं और फिर अपना काम करता हैं, HTML CODE को EXECUTE होने के लिए केवल USER END के RESOURCES की जरुरत होती हैं, लेकिन PHP केवल SERVER SIDE ही RUN कर सकती हैं!

PHP से आप किसी भी तरह की DYNAMIC WEBSITE CREATE कर सकते हैं, यदि आप एक WORD-PRESS & BLOGGER है तो आपको यह पता होना चाहिए की WORDPRESS भी PHP के CODE से बना हैं, इसलिए आपको WORD- INSTALLATION के लिए एक DATABASE को SETUP करने को भी जरूरत हैं! 

जो भी POSTS, PAGES या अन्य CONTENT आप WORDPRESS में लिखते हैं, वह किसी TEXT FILE में बल्कि आपके connected MYSQL database में स्टोर होता हैं, फिट फ्प, की मदद से WORD-PRESS आपके इस CONTENT को DATABASE से FETCH करता हैं, और यूजर को दिखता हैं,

यही कारण हैं की यदि आपकी WEBSBITES पर ट्रैफिक आधिक होगा, तो आपको आधिक POWERFUL WEB SERVER की जरूरत होगी, क्योंकि PHP SERVER पर फिर जायदा प्रभाव डालेगा.!!!!!!



This post first appeared on 20 WAYS MORE TO TRAFFIC TO YOUR BLOG (english), please read the originial post: here

Share the post

HTML, CSS, PHP क्या हैं? और आपके लिए इनका क्या यूज़ हैं?

×

Subscribe to 20 Ways More To Traffic To Your Blog (english)

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×