Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PHP क्या है और इसे ऑनलाइन कैसे सीखें ? Full forms of php

PHP क्या है और इसे ऑनलाइन कैसे सीखें ? Full forms of php
हेलो फ्रेंड्स आज के इस पोस्ट में मैं आपको php के बारे में जानकारी देने वाला हूं। Php क्या है, php कैसे सीखें, php सिखने के ऑनलाइन सोर्स और php full forms के बारे में बताने वाला हूँ।
अगर आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में रुचि रखते है और php सीखना चाहते है तो यह पोस्ट आपके काम आने वाली है।

पिछली पोस्ट में हमने एडसेंस से अच्छी cpc पाने वाली keywords के बारे में बात किये थे अगर आप ब्लॉगर है तो उस पोस्ट को ज़रूर एक बार जरूर पढ़ें, आज php ke बारे में full इन्फॉर्मेशन पता करेंगे।

Php क्या है और इसे ऑनलाइन कैसे सीखें ? Full forms of php





Php क्या है? (what is php)


Php एक server side scripting language है जिसका उपयोग web design and web designing में किया जाता है साथ ही general perpose के लिए उपयोग किया जाता है. Php languagae की शुरुआत Rasmus Lerdorf ने 1994 में किया था, और तब से इसका उपयोग web design में हो रहा है.
Php language license free आता है, मतलब इसे कोई भी सीख तथा अपने वेबसाइट के लिए उपयोग भी कर सकता है इसके लिए कोई लाइसेंस की ज़रूरत नही पड़ती.
Php से आप एक dynamic website या webpage बना सकए है, wordpress में php का use बहुत ज्यादा होता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि facebook php language से ही बना है साथ ही कई movie download website भी php से बना होता है.

Php के फुल फॉर्म्स : Full forms of php


अगर आप php full forms जानना चाहते है तो मैं आपको बता दूं इसका full form Personal Home Page है,
PHP stands for :
P = Personal
H = Home
P = Page

Php full forms में कभी कभी इसे Hypertext Preprocessor के नाम से भी बोलते है. अब आपको पता चल गया कि Full forms of php क्या है, अब देखते है इसे कैसे सीखा जा सकता है.

Php sikhne के लिए कुछ requrimnet


Php को html के साथ embed कर एक बेहतरीन वेबपेज बना सकते है. PHP सीखने से पहले कुछ चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है जैसे :
1. HTML : Html भी एक markup language है इसे सीखना बहुत आसान है. Php सीखने से पहले इसकी जरूरत पड़ती है. चूँकि केवल इसके tags की ज़रूरत होती है तो अगर आपको basic html भी आती हो तो php सीखने के लिए ready है.

2. CSS : css की भी ज़रूरत पड़ती है पर बहुत कम. यह language आपको नही आती तो भी php सिख सकते है यह optional है.

3. कंप्यूटर : php सीखने के लिए कंप्यूटर की ज़रूरत होती है. Html और css को Android mobile से ऐसा आसानी से सिख सकते है पर php को सीखना बहुत मुश्किल है. क्योकि यह server side scripting language है तो इसके लिए सर्वर की ज़रूरत पड़ती है जो सिर्फ कंप्यूटर में install होता है.
एंड्राइड के लिए भी कई सर्वर है पर बहुत से सर्वर काम नही करते.

4. Chrome or firefox browser : create किये कोड को test करने के लिए PC में chrome या firefox इनस्टॉल होना ज़रूरी है.

5. इंटरनेट

100+ facebook stylish name list 2018 (New upadte)
{2018} Facebook id verify kaise karen - 2 sabse easy tarika

Php सीखने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट (websites for learning php)


घर बैठे Php सीखने के लिए मैं top 5 फ्री वेबसाइट के बारे में बताने वाला हूं जिसकी help से आसानी से PHP सिख पाएंगे.

1. W3school.com : अगर आप php सीखना चाहते है तो यह website काफी मददगार साबित होगी. Php के साथ sath सभी प्रकार के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और मार्कअप लैंग्वेज सिख सकते है.
अगर आपके पास सिर्फ मोबाइल है PC नही, और फिर भी PHP सीखना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके लिए ज्यादा useful हो सकती है क्योंकि इसमें कोड editor है जिसमे आप कोड टाइप कर वही टेस्ट कर सकते है इसके लिये किसी सर्वर की आवश्यकता नहीं होती. Click here to visit w3school's PHP पेज.

2. Codecourse : यह वेबसाइट भी newbies के लिए बहुत अच्छा है, PHP के लिए यह वेबसाइट बहुत फेमस है, इसमें वीडियो ट्यूटोरियल भी दिया गया है जिसकी हेल्प से php आसानी से सीख पाएंगे.

3. Udemy : Udemy world के सबसे पॉपुलर वेबसाइट है किस भी तरह की पढ़ाई ऑनलाइन करने के लिए. इस वेबसाइट में आप 70000+ प्रकार के कोर्स कर सकते है. यह एक वीडियो ट्यूटोरियल based site है जिसमे videos की मदद से कोई भी कोर्स कर सकते है.
कोर्स पूरा होने के बाद यह एक सर्टिफिकेट भी देता है PDF के रूप में. इस वेबसाइट में आप फ्री के साथ साथ पैड कोर्स भी कर सकते है.

4. PHP Manual : अगला वेबसाइट PHP Manual है जो भी बहुत हेल्प करती है php सीखने में. PHP manual = PHP.NET

5. Code Academy :किसी भी तरह के प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए यह वेबसाइट बहुत अच्छा है. इसमें प्रैक्टिकल करके भी सीखाया जाता है जो students के लिए बहुत उपयोगी हो जाता है.

इसके अलावा आप नीचे दिए गए वेबसाइट लिस्ट से भी सीख सकते है। Stone river e-learning
DevZone
Killer PHP
Tutorial Points
Tizag
Hacking With PHP
Site point
Codeigniter
Lynda
Stack Overflow

Friends ऊपर दिए गए वेबसाइट से आप पीएचपी को आसानी से सिख जाएंगे. उम्मीद है कि Php क्या है और इसे ऑनलाइन कैसे सीखें ? Full forms of php यह पोस्ट informative लगा हो, यह पोस्ट कैसा लगा ज़रूर बताये.

Also Read :
IMEI number kya hai? Ye generate kaise hota hai
Voice se ya sirf bolkar chalye apna smartphone
Secret Tricks - WhatsApp ko kaise banaye colorful bina koi theme ke


This post first appeared on ITrickGuru, please read the originial post: here

Share the post

PHP क्या है और इसे ऑनलाइन कैसे सीखें ? Full forms of php

×

Subscribe to Itrickguru

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×