Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

[Fixed] UC ब्राउज़र में आने वाले टॉप 3 problems with Solution -Top 3 errors with uc browser

UCb ब्राउज़र के टॉप 3 errors/problem, एंड्राइड मोबाइल के लिए बेस्ट ब्राउज़र की लिस्ट में पहला ब्राउज़र एप्प है क्रोम सेकंड नंबर पर सबसे बेस्ट और पॉपुलर ब्राउज़र है uc browser. अगर आप एक UC ब्राउज़र के यूजर है तो अच्छे से जानते होंगे की इस ब्राउज़र में ऐसे Interesting features है जो UC को Amazing बनाती है। UC ब्राउज़र चीन की अलीबाबा कंपनी का ब्राउज़र है जो पुरे world में सेकंड नंबर पर है सबसे ज्यादा Downloading मे। UC ब्राउज़र को पूरी दुनिया में लगभग 100 Million यूजर use करते है। एक तरफ UC ब्राउज़र अपना बेस्ट provide कर रही है वही दूसरी तरफ इसके कुछ Errors और प्रॉब्लम भी है जैसे UC ब्राउज़र का किसी एंड्राइड में work ना करना, UC ब्राउज़र Downloading Errors, डाउनलोड किये वीडियो का Videoplayback हो जाना और Resume डाउनलोड तो आज हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ error के बारे मे

#1 Videoplayback प्रोब्लेम

कभी कभी जब हम UC ब्राउज़र से कोई वीडियो डाउनलोड करते है तो UC वीडियो के original नाम की जगह Videoplayback शो होता है और डाउनलोड होने के बाद उस वीडियो को प्ले करने की कोशिश करते है तो "file format not supported" शो करने लगता है। ये प्रॉब्लम तब आती है जब Youtube की वीडियोस को keepvid.com या दूसरे वेबसाइट से UC के थ्रू डाउनलोड करते है। वीडियो डाउनलोड करने बाद, MB waste करने के बाद उस वीडियो को डिलीट करना पड़ जाता है क्योंकि वो तो प्ले ही नहीं हो रही। तो इसे solve कैसे करे

how to fix Videoplayback problem

इसका एक ही solution है फाइल को edit कर Videoplayback में .mp4 का extension add करना। कोई भी वीडियो .3gpp, .mp4, .mkv extension से साथ रहती है। जब Videoplayback नाम से वीडियो डाउनलोड करते है तो उसके फाइल में कोई extension नहीं रहता, so आपका एंड्राइड समझ नहीं पता ये कौन सी फाइल है।

तो सबसे पहले अपने file manager में जाए,
UC ब्राउज़र के folder में जाए
(अधिकतर डाउनलोड किये गए फाइल UCDownload फोल्डर में रहता है, आपने दूसरी जगह सेव किया है तो वहा जाए।)
ओर उस Videoplayback को सर्च करे।
file मिलने पर उस पर long press कर Rename option पर क्लिक करे।
अब Videoplayback के आगे .mp4 ऐड कर दे। जैसे Videoplayback.mp4
ज़रूरी नहीं है की UC फ़ाइल को videoplayback.mp4 से ही सेव करे आप कुछ भी लिख कर सेव कर सकते है लेकिन आखिर में .mp4 रहना ज़रूरी है।

Ise bhi padhe:
Kisi bhi number ka call details kaise pata karen
WhatsApp ki kamayi ka raaz- kaise paise kamati hai WhatsApp
Screen overlay detected problem kaise solve kare

#2 UC Downloading retrying problem

UC ब्राउज़र, uc mini के सभी problem में सबसे worst problem है Downloading error का। जब हम कोई भी movie या software डाउनलोड करते है तो Downloading बिच में रूक जाती है resume download करने पर retry या डाउनलोड failed बोलने लगती है। ये सबसे worst इसलिए है क्योंकि इससे नेट का MB खत्म तो हो जाता है लेकिन कुछ मिलता नही। uc browser me retrying download problem क्यों आती है? जब हम कोई large फाइल डाउनलोड करते है जैसे 1.00 GB की movie, या सॉफ्टवेयर तो डाउनलोड होते होते कुछ देर बाद डाटा ट्रांसफर स्लो हो जाती है, मतलब नेट स्लो होने से Downloading भी स्लो हो जाती है और एक समय ऐसा आता है की link expire हो जाती है ट्रांसफर भी रुक जाती है। Pause, resume, re-download करने पर भी चालू नहीं होती।
तो

how to fix uc retying problem

इस प्रॉब्लम को fix करने के लिये, solve करने के लिये, और अपना MB बचने के लिए ये steps फॉलो करे।

हम suppose करेंगे की हमने एंड्राइड स्टूडियो सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जो 455MB का था वो 300 MB में जाकर retry बोलने लाग। अब इसको solve करते है।

Step1 - सबसे पहले UC ब्राउज़र एप्प ओपन करें और डाउनलोड वाले विंडो में जाए।

Step 2 -अब जिस फाइल की Downloading fail हुआ है उस file का address copy करना है। इसके लिए उस फाइल पर long press करें details ऑप्शन पर क्लिक करे।



वहा 2 लिंक दिखयी देगा
1. फाइल का लिंक,
2. पेज का लिंक
पेज लिंक को कॉपी कर ले



Step 3 - next में आपको उस फाइल को वहा से डिलीट करना है। long press का डिलीट ऑप्शन पर क्लिक कर दे। ( Source file को डिलीट न करें नहीं तो जितनी MB का डाउनलोड हुआ है वो भी डिलीट हो जायेगा)



Step 4 - अब उस UC एप्प से बहार आकर फाइल मैनेजर में जाएँ और उस फोल्डर पर जाएँ जहाँ फाइल डाउनलोड होकर सेव होती है। अक्सर UCDownload पर सेव होती है।

Step 5 - अब वह आपको 2 फोल्डर दिखाई देगा। कुछ इस नाम की तरह

Android-Studio.zip.dltemp
Android-Studio.zip



मैने एंड्राइड स्टूडियो सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया था तो फोल्डर उस नाम से है।

Step 6 -इस फोल्डर को दूसरे फोल्डर में मूव करना है। long press कर ऑप्शन में से मूव पर क्लिक करें और दूसरे फोल्डर में पेस्ट कर दे।

Step 7 -दुबारा से UC app ओपन करे। step 2 में मैंने फाइल एड्रेस कॉपी करने बोलै था, उसे गूगल ओपन कर पेस्ट कर दे। इससे आप सीधा उसी पेज पर जायेंगे जहाँ से उस फाइल को डाउनलोड किया था।

और वो फाइल फिर से डाउनलोड करे। तुरन्त डाउनलोड विंडो जाएँ और लगभग 10 MB तक डाउनलोड करें फिर Downloading stop कर दे।

Step 8 - अब फिर UC से बहार फाइल मैनेज में जाएँ और जो 2 फोल्डर
Android-Studio.zip.dltemp
Android-Studio.zip
किसी दूसरे फोल्डर में सेव किया था उसे वापस कॉपी कर UC browser के फोल्डर में पेस्ट कर दे।
अब आपका काम लगभग हो गया।

UC ब्राउज़र में जाकर Downloading को फिर से start करे। आपने 10MB में Downloading बंद किया था। वो डायरेक्ट 300 MB से स्टार्ट हो जाएगा।

Mobile ko eyes aur face se kaise chalaye
Marshmallow mobile me fonts kaise change karen
Ek baar me 200 miss call dekar Girlfriend/Friend ke sath karen prank

#3 uc browser not working on android

बहुत से एंड्राइड फ़ोन में ये प्रॉब्लम देखी गई है की एप्प काम नहीं कर रहा है या लांच नहीं हो पा रहा है
जब UC browser पर नेट की सर्फिंग करते है तो अचानक UC से बाहर हो जाती है। दुबारा ओपन करने पर कुछ देर ठीक रहेगी फिर होम स्क्रीन पर फेक देती है।
UC browser not opening problem क्यों आती है?जब हम कोई heavy वेबसाइट open करते है जिसमे बहुत large amount में डाटा स्टोर होता है। UC की capacity से ज्यादा डाटा वाले वेबसाइट में जाने पर ये प्रॉब्लम आती है। कभी कभी ऑनलाइन वीडियो प्ले करने पर भी होम स्क्रीन में फेंक देती है।

how to fix uc app not launching problem

इस प्रॉब्लम को हम 3 तरिको से solve करते है।
1. डाटा क्लियर कर
2. अप्प अपडेट कर
3. अनइंस्टाल री-इनस्टॉल कर।

कोई भी एप्प में ये प्रॉब्लम आती है तो ऊपर दिए गए तरीको से सोल्वे किया जा सकता है। अगर आप इसके बारे में detail से जानना चाहते है तो ये पोस्ट रीड करे।
"App unfortunately has stopped" problem ko fix karne ke top 5 tarike
इस पोस्ट में 5 तरीके दिए गए है। जो UC ब्राउज़र के साथ साथ हर एप्प पर वर्क करेगी।

अगर इस पोस्ट की हेल्प से आपका प्रॉब्लम solve होता है तो comments करके बताय। साथ ही अपने फ्रेंड के साथ शेयर करें ताकि वो भी इस प्रॉब्लम से निपट सके। थँक्स फॉर रेडिंग।


Also Read :
WhatsApp Status update kar kaise kamaye paise
WhatsApp aur Facebook par kaise share karen colorful message
Facebook par post karen colorful status aur Animated photos


This post first appeared on ITrickGuru, please read the originial post: here

Share the post

[Fixed] UC ब्राउज़र में आने वाले टॉप 3 problems with Solution -Top 3 errors with uc browser

×

Subscribe to Itrickguru

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×