Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

aus vs wi – सर डॉन ब्रेडमैन का रेकॉर्ड तोड़ देंगे स्मिथ…

aus vs wi का आज पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम पर (30 Nov) से खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वेस्ट इंडीज़ टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेंगी टी-20 मैच सीरीज के दोनों मैच वेस्ट इंडीज़ की टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-0 से हारने के बाद अब उनका लक्ष टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने का प्रयास होंगा। वेस्टइंडीज की टीम पिछले कई सालों से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोई भी टेस्ट सीरीज जीतने में नाकाम रही है, ऐसे में उनकी नजरें इतिहास को बदलने पर होंगी। पर पहले टेस्ट मे स्मिथ और लाबुशेन द्वारा खेली गयी द्वी शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत स्थिती के साथ 598-4 पे पारी को घोषित कर दिया। जिस तरह औस्ट्रेलिया की स्थिति है ऐसा लग रहा है कि वेस्ट इंडीज़ टीम को इस मैच मे भी हार का स्वाद चखने को मिलेंगा।

स्मिथ और लाबुशेन ने लगाई कैरेबियाई गेंदबाजों की क्लास 

aus vs wi टिम्स का ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम पर पहले टेस्ट मे स्मिथ और लाबुशेन ने जमकर लगाई कैरेबियाई गेंदबाजों की क्लास। अपने बेटिंग से टीम ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में लाके खड़ा कर दिया दोनो ने अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स हर एक गेंदबाज की क्लास लगाई। स्टीव स्मिथ ने अपने पारी में 311 गेंदो में 200 रन लगाये उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके लगाये।
लाबुशेन ने 350 गेंदो पर 204 रन लगाये उन्होंने अपने पारी में 20 चौके और 1 छक्का लगाया। इन दोनों के साथ हेड का भी बल्ला अच्छा चला उन्होंने 95 गेंदो में 99 रन बनाये इस पारी मे 11 चौके लगाये। एक रन पहले ही ब्रेथवेट की गेंद पर आउट होकर शतक से चूक गये।

सर डॉन ब्रेडमैन का रेकॉर्ड तोड़ देंगे स्मिथ  

aus vs wi  मैच में स्टीव स्मिथ ने लंबे समय से चल रही अपनी खराब फॉर्म को अलविदा कह कर जिस तरह की पारी खेली उससे न सिर्फ उनके आलोचकों का मुंह बंद हो गया बल्कि ऑस्ट्रेलिया के ही महानतम खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के बड़े रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली. इस मैच मे उन्होंने 29 शतक लगाके सर डॉन ब्रेडमैन के 29 शतक के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक बनाने के मामले में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सबसे आगे हैं।  जिनके नाम 41 शतक हैं. इसके अलावा स्टीव वॉ (32 शतक) और मैथ्यू हेडन (30 शतक) का नाम आता है।  अब स्टीव स्मिथ संयुक्त रूप से चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं।
Read more:-FIFA World Cup 2022

भारत में किस चैनल पर देख सकेंगे मैच?

aus vs wi बीच टेस्ट सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण भारत में आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले यानी सुबह 7.20 पर होगा।

aus vs wi team schedule 

⦿ पहला टेस्ट: 30 नवंबर – 4 दिसंबर, पर्थ
⦿ दूसरा टेस्ट: 8-12 दिसंबर,

aus vs wi टीम्स स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया X11: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

वेस्टइंडीज X11: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, एनक्रुमा बोनर, जर्मेन ब्लैकवुड, रोस्टन चेज, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जेडन सील्स।

FAQ
QUE- 1 What is the highest first day score in Test cricket?
England’s 506 runs on the first day of the Test match is an all-time record for the most runs scored on day one of a Test match
QUE- 2 Has Australia ever lost a Test series in Australia?
in seven Tests played in 2022, Australia has won three, lost as many and drawn one.
QUE- 3 Has Australia lost a Test series at home?
#4 1-2 Against South Africa (2008/09)
QUE-4 Who hit first 200 in test?
1. Tip Foster (ENG) Tip Foster of England is the 1st ever player to register a 200 in a test debut,

The post aus vs wi – सर डॉन ब्रेडमैन का रेकॉर्ड तोड़ देंगे स्मिथ… first appeared on SPORTS MUNDIA.



This post first appeared on Sports Mundia, please read the originial post: here

Share the post

aus vs wi – सर डॉन ब्रेडमैन का रेकॉर्ड तोड़ देंगे स्मिथ…

×

Subscribe to Sports Mundia

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×