Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

Lakshmi Prapti saral upay


संसार में रहकर गृहस्थ जीवन की सफलता के लिए सुख-समृद्धि का होना निहायत ही जरूरी है। धन-समृद्धि को अर्जित करने के लिए प्रबल पुरुषार्थ यानि कि ईमानदारी पूर्वक कठोर परिश्रम तो आवश्यक है ही। किंतु साथ ही कुछ जांचे-परखे और कारगर उपायों जिन्हें टोने-टोटके के रूप में जाना जाता है को भी आजमाना चाहिये। 


1. हर पूर्णिमा को सुबह पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं।


2. तुलसी के पौधे पर गुरुवार को पानी में थोड़ा दूध डालकर चढ़ाएं।



3. यदि आपको बरगद के पेड़ के नीचे कोई छोटा पौधा उगा हुआ नजर आ जाए तो उसे उखाड़कर अपने घर में लगा दें।


4. गूलर की जड़ को कपड़े में बांधकर उसे ताबीज में डालकर बाजु पर बांधे।


5. पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े होकर लोहे के पात्र में पानी लेकर उसमें दूध मिलाकर उसे पीपल की जड़ में डालने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और घर में लक्ष्मी का स्थाई निवास होता है।



6. धन समृद्धि की देवी लक्ष्मी को प्रति एकादशी के दिन नौ बत्तियों वाला शुद्ध घी का दीपक लगाएं।



7. घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर तांबे के सिक्के को लाल रंग के नवीन वस्त्र में बांधने से घर में धन, समृद्धि का आगमन होता है।



8. शनिवार के दिन कृष्ण वर्ण के पशुओं को रोटी खिलाएं।  

**Please do all Remedy with full confidence 

For more Details you can contact to Astrologer Peeyush vashisth 
Best astrologer In jaipur 


This post first appeared on Astrologer In Jaipur, please read the originial post: here

Share the post

Lakshmi Prapti saral upay

×

Subscribe to Astrologer In Jaipur

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×