Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

राम मंदिर को सजाएंगे कलाश्री अवार्ड के लिए चयनित चैनपुर के अरविंद,श्रीराम मंदिर में मिथिला के 101 विभूतियों की जीवनी सहित तस्वीर संग्रहित की जायेगी

New Delhi:अयोध्या में बनने वाले रामलला मंदिर को सहरसा के अरविंद अपने हाथों से सजायेंगे । भूमिपूजन के अवसर पर पांच अगस्त को भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़ी उनके द्वारा बनायी गई पेंटिंग भी अयोध्या में दिखेगा।
जिले के कहरा प्रखंड के चैनपुर गांव निवासी व भारत सरकार द्वारा कलाश्री अवार्ड के लिए चयनित अरविंद कात्यायान ठाकुर को केएलए द्वारा राममंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु चयनित किया गया है। वे  मंदिर के मुख्य द्वार तथा  रामलला के आभामंडल को भी अपनी कला से सुसज्जित करेंगे। वर्तमान समय में जयपुर में रह रहे अरविंद ने बताया कि राम मंदिर परिसर में खास जगह पर संपूर्ण रामायण का सचित्र निर्माण उनके द्वारा किया जायेगा। जबकि नव निर्मित रेलवे स्टेशन को नयनाभिराम चित्रकारी से और शहर के मुख्य जगहों पर भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाती हुई पेंटिंग से सजाया जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि तुलसी स्मारक भवन में उनकी 286 पेंटिंग लगाई जायेगी। बबुअन ठाकुर रामकथा प्रकोष्ठ रामघाट में मिथिला के 101 विभूतियों की जीवनी सहित तस्वीर लगाने की भी योजना है। इसके अलावा उनके द्वारा पार्क में अयोध्या, लंका, रामसेतु, शबरीधाम, चित्रकुट, अशोक वाटिका बनाने में सहयोग किया जायेगा । मंदिर के खंभों की नक्काशी व कई मूर्ति का निर्माण भी होगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा यह पूरा कार्य निशुल्क किया जा रहा है। सिर्फ कारीगरों को पारिश्रमिक ट्रस्ट द्वारा दिया जा रहा है। अरविन्द ने बताया कि रामलला के स्पर्श करने के सौभाग्य मिलने से ही वो धन्य हो गये हैं। उनके द्वारा भगवान श्रीराम की जीवनी पर बनायीं गयी  70 पेंटिंग्स भूमिपूजन के दिन प्रदर्शित होगी । यह उनके लिए खास है कि इस अवसर पीएम भी उनकी पेंटिंग को देखेंगे।
उन्होंने बताया कि कलाश्री सम्मान के लिए उनका चयन भारत सरकार द्वारा किया गया है । सात अप्रैल 20 को यह सम्मान राष्ट्रपति के हाथों उन्हें मिलना था लेकिन कोरोना की वजह से तिथि टल गयी । वैसे मौखिक रूप से उन्हें कलाश्री का उपयोग करने की अनुमति दे दी गयी है। अरविंद ने दर्शनशास्त्र से डिप्लोमा करने के साथ ही फाईन आर्ट्स में भी डिप्लोमा किया है। वे राजस्थानी मांडना व भित्तिचित्रों में भी दक्ष है ।

The post राम मंदिर को सजाएंगे कलाश्री अवार्ड के लिए चयनित चैनपुर के अरविंद,श्रीराम मंदिर में मिथिला के 101 विभूतियों की जीवनी सहित तस्वीर संग्रहित की जायेगी appeared first on Live India.

Share the post

राम मंदिर को सजाएंगे कलाश्री अवार्ड के लिए चयनित चैनपुर के अरविंद,श्रीराम मंदिर में मिथिला के 101 विभूतियों की जीवनी सहित तस्वीर संग्रहित की जायेगी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×