Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

कांग्रेस MLA गिर्राज मलिंगा का आरोप- पायलट ने किया 35 करोड़ का ऑफर, मैं साजिश से दूर रहा

New Delhi : राजस्थान के तीन बार के विधायक गिर्राज मलिंगा ने सचिन पायलट पर बहुत बड़ा आरोप लगाया है। गिर्राज भी कांग्रेस के दूसरे विधायकों की तरह फेयरमॉन्ट होटल में रुके हुये हैं। होटल के बाहर आज 20 जुलाई को उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा- सचिन पायलट ने मुझे घर बुलाकर 35 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था। मैं भगवान पर हाथ रख कर कसम खाकर कह सकता हूं कि उन्होंने मुझे घर बुलाकर सरकार गिराने में उनका साथ देने के लिये ऑफर किया था।

गिर्राज ने कहा- राज्यसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह का ऑफर मिला था। गिर्राज सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी के टिकट से विधायक बने थे। उसके बाद वे गहलोत के समर्थन में आये और कांग्रेस में शामिल हो गये। जब गिर्राज मलिंगा से पूछा गया कि क्या आपके पास कोई सबूत है इन आरोपों का तो उन्होंने कहा- न तो मेरे पास कोई टेप है और न ही मुझे टेप करने आता है लेकिन मैं महादेव पर हाथ रखकर कसम खा सकता हूं। वे मुझे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को कह रहे थे लेकिन मैंने साफ कह दिया कि मैं भाजपा में कतई शामिल नहीं हो सकता।
गिर्राज ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से इस मसले पर कभी कोई बात नहीं की। इस मसले पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ही मिले और उन्होंने मिलकर ऑफर दिया। इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान कांग्रेस से सचिन पायलट को पूरी तरह से आऊट करने के लिये एग्रेसिव हो गये हैं। ऐसे प्रयास हो रहे हैं कि हमेशा के लिये सचिन पायलट के रास्ते बंद हो जायें। उन्होंने 20 जुलाई को सचिन पायलट से बात करते हुये कहा- वो निकम्मा और नकारा आदमी है। पिछले छह महीने से विराधियों के साथ मिलकर सरकार को गिराने की साजिशें रच रहा था। लेकिन मैं भी सीएम हूं, तरकारी बेचने के लिये नहीं आया हूं।
उन्होंने कहा- मुझे साजिशों के बारे में खबर मिल रहीं थीं। छह महीने से यह चल रहा था। लेकिन जब मैं पार्टी में लोगों को बताता था तो उन्हें विश्वास ही नहीं होता था कि इतने मासूम से चेहरे के पीछे इस कदर की साजिशें हो सकती हैं। उसने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुये नेताओं के बीच केवल झगड़े लगाये और माहौल खराब करता रहा। लेकिन किसी भी मीडिया, अखबार में चार लाइन की भी खबर आई कि सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाना चाहिये।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत की सरकार संकट से घिरी हुई है। सचिन पायलट अपने समर्थक विधायकों के साथ गुड़गांव में अड‍्डा जमाये हुये हैं। उनसे कांग्रेस ने कई बार अपील की कि वे कांग्रेस में आकर जयपुर पहुंचे पर्यवेक्षकों से अपनी बात रखें। ऐसा लग रहा है कि वे मुख्यमंत्री पद हर हाल में चाहते हैं।
इस बीच एक आडियो टेप केस भी हो गया। जिसमें गहलोत सरकार को गिराने के एवज में पैसों का भुगतान होने की चर्चा है। सरकार की टैपिंग से कई नामों का खुलासा हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और संजय जैन के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं।

The post कांग्रेस MLA गिर्राज मलिंगा का आरोप- पायलट ने किया 35 करोड़ का ऑफर, मैं साजिश से दूर रहा appeared first on Live India.



This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here

Share the post

कांग्रेस MLA गिर्राज मलिंगा का आरोप- पायलट ने किया 35 करोड़ का ऑफर, मैं साजिश से दूर रहा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×