Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आत्मनिर्भर भारत- देश को मिली बड़ी सफलता, निमोनिया की स्वदेशी वैक्सीन तैयार

New Delhi : भारत में पूर्ण रूप से तैयार निमोनिया की वैक्सीन को उत्पादन की अनुमति मिल गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी दी – देश में निमोनिया का एक टीका विकसित किया गया है। इस वैक्‍सीन का पूरा डेवलपमेंट भारत में ही किया गया है। डीजीसीआई ने आंकड़ों की समीक्षा की और इसके बाद ‘न्यूमोकोकल पॉलीस्काराइड कॉजुगेट टीके’ को बाजार में उतारने की अनुमति दे दी।

मंत्रालय ने कहा – पूरी तरह से देश में विकसित निमोनिया के इस पहले टीके को भारत के औषधि महानियंत्रक (DGCI) से भी मंजूरी मिल गयी है। पुणे की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने क्लिनिकल ट्रायल के पहले, दूसरे और तीसरे चरण के आंकड़े विशेष विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की मदद से डीसीजीआई को उपलब्‍ध कराये थे।
यह टीका इंजेक्शन की मदद से लगेगा। यह टीका इंट्रामस्कुलर यानी पेशियों में लगाये जाने वाला है। मंत्रालय ने बताया – इस टीके का उपयोग निमोनिया से बचाव हेतु बड़े पैमाने पर किया जायेगा। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने डीसीजीआई से टीके के पहले, दूसरे और तीसरे चरण का क्लिनिकल ट्रायल भारत में करने की मंजूरी ली। इसका ट्रायल गाम्बिया में भी हुआ है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, निमोनिया के क्षेत्र में यह पहला स्वदेशी रूप से विकसित वैक्सीन है। इससे पहले इस तरह के टीके की मांग काफी हद तक पूरी हुई थी, लेकिन विदेशी कंपनियों ने ही वैक्सीन बनाई थी। देश में लाइसेंस प्राप्त कंपनी द्वारा ऐसा पहली बार हुआ है।

यह वैक्सीन फेफड़ों की सूजन बढ़ाने वाली स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया जीवाणु से लड़ने हेतु शरीर को ताकत देती है। यह आमतौर पर बच्चों को 2, 4, 6 और 12 से 15 साल की उम्र में लगाया जाता है। निमोनिया सांस से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसमें फेफड़ों (लंग्स) में इन्फेक्शन हो जाता है। निमोनिया होने पर फेफड़ों में सूजन आ जाती है और कई बार पानी भी भर जाता है।

The post आत्मनिर्भर भारत- देश को मिली बड़ी सफलता, निमोनिया की स्वदेशी वैक्सीन तैयार appeared first on Live India.

Share the post

आत्मनिर्भर भारत- देश को मिली बड़ी सफलता, निमोनिया की स्वदेशी वैक्सीन तैयार

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×