Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इमोशनल : पिता के दर्शन के लिये बेटी को सिर्फ 3 मिनट, दिलासा भी न दे सकी घरवालों को

New Delhi : कोरोना का एक बेहद इमोशनल मामला सामने आया है। कई बीमारियों से जूझ रहे पिता को देखने के लिये बेटी चेन्नई से मणिपुर आई लेकिन जिस समूह के साथ आई उसमें से एक में कोरोना पॉजेटिव पाया गया। लड़की को भी तत्काल संदिग्ध मरीज मानते हुये क्वारैंटाइन कर दिया गया। इसी बीच उसके पिता चल बसे। खबर लगने पर बेटी को पिता को देखने की अनुमि तो जैसे तैसे मिल गई, लेकिन सिर्फ तीन मिनट के लिये। घड़ी में 180 सेकेंड पूरे हुये और लड़की को वहां से हटा लिया गया। कोरोना संदिग्ध होने की वजह से लड़की मां को भी ढांढस नहीं दे सकी।

मणिपुर की 22 वर्षीय अंजली हमांगते को राज्य के कांगपोकपी के क्वारंटीन सेंटर से इम्फाल इसलिए लाया गया क्योंकि उसके पिता को एक लंबी अवधि से बड़ी बीमारी थी और अंजली के पास अपने पिता का आखिरी बार अलविदा करने के लिए केवल तीन मिनट थे। अंजली कोरोना वायरस संदिग्ध है और अपने पिता से आखिरी बार मिलने इम्फाल आई थी। इन तीन मिनट में वो पिता के ताबूत के सामने बैठकर बस रोती रही। मजबूरन उसकी मां, परिवार वाले और पड़ोसी अंजली को दिलासा भी नहीं दे पाते हैं।
अंजली के पास खड़े डॉक्टर लगातार अपनी घड़ी देखते रहते हैं। अंजली को आखिरी बार अपने पिता से मिलने के लिए केवल तीन मिनट दिये गये जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मचारी अंजली को वहां से अपने साथ वापस क्वारैंटीन सेंटर ले आते हैं। 25 मई को अंजली एक श्रमिक ट्रेन के जरिये चेन्नई से अपने घर लौटी थी। सिर्फ पिता को देखने। जिसके बाद उसे संस्थागत तरीके से क्वारैंटीन केंद्र में भेज दिया जाता है। अंजली को क्वारैंटीन करने का कारण यह था कि उसके साथ यात्रा कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति को कोरोना वायरस था, उसका टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था।

पिता के चल बसने की खबर मिलते ही अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद ही अंजली पूरी पीपीई किट पहनकर अपने पिता को आखिरी बार अलविदा कह पाई। वहीं कोरोना संदिग्ध होने की वजह से अंजली अपनी मां और परिवार वालों से भी नहीं मिल सकी। दरअसल, मणिपुर में कोरोना के 13 मामले और सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 121 पहुंच गई है।

The post इमोशनल : पिता के दर्शन के लिये बेटी को सिर्फ 3 मिनट, दिलासा भी न दे सकी घरवालों को appeared first on Live India.

Share the post

इमोशनल : पिता के दर्शन के लिये बेटी को सिर्फ 3 मिनट, दिलासा भी न दे सकी घरवालों को

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×