Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सम्मानित : बालाकोट के वक्त पाक ने तैनात की थी अपनी पनडुब्बी, रच रहा था साजिश, अकेले जवान ने खदेड डाला

New Delhi : पिछले साल 14 फरवरी को हुए पुलवामा अटैक और 26 फरवरी को हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक के बीच पाकिस्तान ने भारतीय समुद्री सीमा पर अपनी पनडुब्बी तैनात कर दी थी. पाकिस्तान कोई साजिश रच रहा था, लेकिन तभी एक भारतीय नौसैनिक ने अपनी सूझबूझ और रणनीति से पाकिस्तानी नौसेना को नाको चने चबाने पर मजबूर कर दिया था. अब इस जवान को नौसेना मेडल से सम्मानित किया गया है. इस भारतीय नौसैनिक का नाम है कमोडोर ज्योतिन रैना.

पुलवामा हमले के बाद देश की सभी सीमाओं पर भारतीय जवानों को सतर्क कर दिया गया था. कमोडोर ज्योतिन रैना भी पश्चिमी बेड़े (Western Fleet) के सभी जवानों के साथ सतर्क थे. उस समय कमोडोर ज्योतिन रैना पश्चिमी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर थे. जैसे ही उन्हें राडार पर यह जानकारी मिली कि भारतीय समुद्री सीमा पर पाकिस्तान ने अपनी पनडुब्बी तैनात कर दी है, वे तत्काल एक्शन में आ गए. कमोडोर ज्योतिन रैना ने पश्चिमी बेड़े के भारतीय जंगी जहाजों और पनडुब्बियों को रवाना किया.

बेहद कम समय में इन जहाजों और पनडुब्बियों से पाकिस्तानी पनडुब्बी को तीन तरफ से घेर लिया. पाकिस्तानी पनडुब्बी ने जैसे ही खुद को घिरता हुआ देखा वह दुम दबाकर पीछे की तरफ भाग गई. कमोडोर ज्योतिन रैना को नौसेना मेडल से सम्मानित किया गया है. कमोडोर ज्योतिन रैना ने नौसेना के टोही विमान से पता लगवाया था कि भारतीय समुद्री सीमा के आसपास दुश्मन का कोई जहाज या पनडुब्बी तो नहीं है. जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली उन्होंने नौसेना के पश्चिमी बेड़े को एक्शन में आने का आदेश दिया. उनका आदेश मिलते ही पश्चिमी बेड़े के जंगी युद्धपोत और पनडुब्बियां पाकिस्तानी पनडुब्बी को भगाने के लिए रवाना हो गईं. पाकिस्तानी पनडुब्बी और पाकिस्तानी नौसेना को इतना मौका भी नहीं मिला कि वह कुछ सोच सके.

पूरे देश को इस बात की खबर तक नहीं थी, जब हमारे नौसैनिक देश की रक्षा के लिए समुद्री सीमा पर तैनात हो चुके थे. हमारे नौसैनिकों ने कमोडोर ज्योतिन रैना की रणनीति और सूझबूझ से दिए गए आदेश का पालन करते हुए पाकिस्तानी पनडुब्बी को भगाने में कामयाब हुए. पिछले साल 14 फरवरी पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे. इसके बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों को एयरस्ट्राइक से ध्वस्त कर दिया.

The post सम्मानित : बालाकोट के वक्त पाक ने तैनात की थी अपनी पनडुब्बी, रच रहा था साजिश, अकेले जवान ने खदेड डाला appeared first on Live India.

Share the post

सम्मानित : बालाकोट के वक्त पाक ने तैनात की थी अपनी पनडुब्बी, रच रहा था साजिश, अकेले जवान ने खदेड डाला

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×