Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

इंतजार की घड़ी हुई खत्म, सिनेमाघरो में हुआ दो नए चेहरों करण देओल और सहर बाम्बा का आगाज

New Delhi : सनी देओल के बेटे और धर्मेंद्र के पोते करण देओल ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ (Pal Pal Dil Ke Paas) से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। ‘पल पल दिल के पास’ का नाम जब से सामने आया है, तब से यह सुर्खियों में बना हुआ है। आज दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। जी हाँ, फिल्म आज यानी 20 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म से दो नए चेहरे करण देओल और सहर बाम्बा ने बाॅलीवुड में डेब्यू किया है। ट्रेड पंडितो का अनुमान है कि फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है।

दरअसल ट्रेड पंडितो का मानना है कि फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ (Pal Pal Dil Ke Paas)  ओपनिंग डे पर 6 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इसके साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को हाॅलीडे होने की वजह से फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।

पल पल दिल के पास के ट्रेलर को लेकर शाहरुख खान, सलमान खान जैसे स्टार्स भी जमकर तारीफ कर चुके हैं।  इसके अलावा फिल्म  ‘पल पल दिल के पास’ के साथ सोनम कपूर की फिल्म ‘जोया फैक्टर’ (The Zoya Factor) और संजय दत्त की फिल्म प्रस्थानम (Prassthanam) भी रिलीज हो रही है। इन फिल्मों में आपस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, जिसका असर बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है।

हर किसी को करण देओल से बहुत उम्मीद है, क्योकि उनके पिता सनी देओल अपने जमाने के सुपरस्टार थे। साथ ही करण के दादा जी धर्मेंद भी सिनेमाई दुनिया में अपने अभिनय का परचम लहरा चुके हैं। ‘पल पल दिल के पास’ टाइटल धर्मेंद्र की हि’ट फिल्म ब्लैकमेल के गाने से लिया गया है, जो धर्मेंद्र और राखी पर फिल्माया गया था।

फिल्म एक प्रेम कहानी पर आधारित है। सनी  ने भी अपने करियर की शुरुआत बेताब से की थी, यह फिल्म भी एक रोमांटिक प्रेम कहानी थी फिलहाल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाएगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।

The post इंतजार की घड़ी हुई खत्म, सिनेमाघरो में हुआ दो नए चेहरों करण देओल और सहर बाम्बा का आगाज appeared first on Live India.

Share the post

इंतजार की घड़ी हुई खत्म, सिनेमाघरो में हुआ दो नए चेहरों करण देओल और सहर बाम्बा का आगाज

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×