Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

1997 में ट्रेन की चेन खींचना 2019 में करिश्मा और देओल को पड़ा महंगा, अब समीक्षा याचिका दायर की

New Delhi : सनी देओल के ढाई किलो के हाथ ने 1997 में एक गुस्ताखी कर दी थी जिसकी भरपाई अब उन्हें और करिश्मा कपूर को 2019 में करनी पड़ रही है। अब तो सनी पाजी एम पी भी हैं ऐसे में ये वाकया उनकी इमेज को प्रभावित करेगा या नहीं ये देखना होगा। बेटे की पहली फिल्म ‘पल – पल दिल के पास’ का जबरदस्त प्रेशर बना हुआ है और ऐसे में इस केस के आ जाने से सनी का बी पी बढ़ गया है।

तारीख पे तारीख वाला सीन कोर्ट रूम में फिर से दोहराया जाएगा लेकिन इस बार सनी कटघरे में हैं और अपने लिए तारीख मांग रहे हैं।

1997 में बजरंग फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने बिना किसी कारण के ट्रेन की चेन खींच दी थी। उस समय नरेना स्टेशन के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर ने जनरल रेलवे पुलिस में कंपलेंट कर दी। मास्टर का कहना था कि कुछ मुंबई के लोगों ने फुलेरा के पास अपलिंक एक्सप्रेस की चेन खींच दी है।

ये ढाई किलो के हाथ का कमाल है।

जब घटना की जांच की तो पता चला देओल, कपूर, स्टंटमैन टीनू वर्मा और सतीश शाह नरेना स्टेशन में दाखिल हुए, वो फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और शूटिंग के दौरान ट्रेन की चेन खींच दी।

300 सालों से हो रही यहां दुर्गा पूजा, नवरात्रों में लगता है पूरे एक महीने तक मेला

एक्टर्स पर सेक्शन 141 ट्रेन के संचार में बाधा डालना, 145 बतमीजी करना, 146 रेलवे कर्मचारी के काम में दखल देना और 147 रेलवे में घुसपैठ करने के चार्जेस लगाए गए थे।

सितंबर 17 को रेलवे कोर्ट द्वारा दी गई सजा देओल और करिश्मा ने चुनौती दे दी। उनके वकील ए के जैन ने जिला और सेशन कोर्ट में एस के जैन के सामने समीक्षा याचिका दायर की है।

जयपुर महानगर के एसीएमएम रेलवे कोर्ट ने मुजरिमों पर चार्जेस लगा कर गवाहों को जमानती वारंट पर तलब कर लिया है जिसकी सुनवाई 24 सितंबर को होगी।

The post 1997 में ट्रेन की चेन खींचना 2019 में करिश्मा और देओल को पड़ा महंगा, अब समीक्षा याचिका दायर की appeared first on Live India.

Share the post

1997 में ट्रेन की चेन खींचना 2019 में करिश्मा और देओल को पड़ा महंगा, अब समीक्षा याचिका दायर की

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×