Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पाक को धूल चटाने वाले परमवीर चक्र विजेता शही’द अब्दुल हमीद की पत्नी का हुआ निध’न

1965 में भारत-पाक यु’द्ध के दौरान अपने शौर्य से दुश्म’नों को नाकों चने चबा देने वाले परमवीर चक्र विजेता श’हीद अब्दुल हमीद की पत्नी का आज नि’धन हो गया। उनकी पत्नी रसूलन बीवी पिछले तीन-चार दिनों से बी’मा’र थीं।गाजीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्र के धामूपुर गांव में आज रसूलन बीवी ने अंतिम सांस ली।

रसूलन बीवी की उम्र 95 साल थी। तबि’यत खरा’ब होने के बाद दवाई लेकर वह घर पर ही आराम कर रही थीं।आज दोपहर 2 बजे उनका देहां’त हो गया।

अब्दुल हमीद-

उनके पति  अब्दुल हमीद 1965 के भारत-पाक यु’द्ध में शही’द हो गे थे। उनके शौर्य को देश सलाम करता है। सितंबर 1965, सुबह 9 बजे वे चीमा गांव के बाहरी इलाके में गन्ने के खेतों के बीच बैठे थे। उस दौरान उन्हें दूर आते टैं’कों की आवाज सुनाई दी। थोड़ी देर में उन्हें वो टैं’क दिखाई भी देने लगे। उन्होंने टैंकों के अपनी रिकॉयलेस ग’न की रेंज में आने का इंतजार किया, गन्ने की फसल का कवर लिया और जैसे ही टैं’क उनकी आरसीएल की रेंज में आए, फाय’र कर दिया।

उन्होंने 7 टैं’क उ’ड़ा दिए थे। उसके बाद भी उन्होंने कई टैं’क उ’ड़ाए थे। हालांकि जब वो एक और टैं’क को अपना निशा’ना बना रहे थे, तभी एक पाकिस्तानी टैं’क की नजर में आ गए। दोनों ने एक-दूसरे पर एक साथ फा’यर किया। वो टैं’क भी नष्ट हुआ और अब्दुल हमीद की जीप के भी परखच्चे उड़ गए। इस लड़ाई में पाकिस्तान की ओर से 300 पैटन और चेफीज ‘टैंकों ने भाग लिया था जबकि भारत की और से 140 सेंचुरियन और शर्मन टैं’क मैदान में थे।

1965 की जंग में क्वार्टर मास्टर हवलदार अब्दुल हमीद को साहस का प्रदर्शन करते हुए वीरगति प्राप्त हुई थी। इसके लिए उन्हें मरणोपरान्त भारत का सर्वोच्च सेना पुरस्कार परमवीर चक्र प्रदान किया था।

The post पाक को धूल चटाने वाले परमवीर चक्र विजेता शही’द अब्दुल हमीद की पत्नी का हुआ निध’न appeared first on Live India.

Share the post

पाक को धूल चटाने वाले परमवीर चक्र विजेता शही’द अब्दुल हमीद की पत्नी का हुआ निध’न

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×