Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हफ्ते में 1 बार साबूदाना खाने से गायब होती है शुगर, BP जैसी 40 बीमारी,खाने का सही तरीका जान लें

NEW DELHI: नवरात्रों में खाया जाने वाला साबूदाना सफेद मोतियों की तरह होता है। इसको खिचड़ी या खीर दोनों तरह से बनाया जा सकता है। यह खाने में बहुत ही हल्का और स्वादिष्ट होता है। व्रत के अलावा भी इसको खाया जा सकता है। इससे सेहत को काफी फायदा होता है। यह शरीर में गर्मी को दूर करता है और ब्लड प्रैशर को कंट्रोल रखता है। इसके अलावा साबूदाना और भी कई गुणों से भरपूर है।

1. पेट की परेशानी
साबूदाना खाने में काफी हल्का होता है और यह पेट की काफी समस्याएं दूर करता है। इसके सेवन से पेट की पाचन शक्ति ठीक होती है जिससे गैस और अपच जैसी परेशानी से राहत मिलती है।

2. शुगर
हफ्ते में कम से कम दो बार साबूदाना खाने से शुगर की बीमारी खत्म हो जाती है। लेकिन आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए इसे बनाते वक्त आपको इसमें चीनी बिलकुल नहीं डालनी है। स्वाद के लिए आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. ब्लड प्रैशर
साबूदाने में पोटाशियम होता है जो शरीर में रक्त के प्रवाह को ठीक रखता है जिससे ब्लड प्रैशर की समस्या नहीं होती।

4. एनर्जी
इसमें काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है जो शरीर को ऊर्जा देता है। व्रत के दिनों में इसको खाने से शरीर की कमजोरी दूर होती है।

5. गर्भवस्था
गर्भावस्था के दौरान साबूदाना खाने से गर्भ में पल रहे बच्चे को काफी लाभ होता है। इसमें फोलिक एसिड और विटामिन-बी होता है जो शिशु के लिए बहुत फायदेमंद है।

6. मजबूत हड्डियां
इसमें कैल्शियम, आयरन और विटामिन-के भरपूर मात्रा में होता है जो हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी होता है। इसके सेवन से मांसपेशियों के दर्द से भी राहत मिलती है।

7. वजन
साबूदाना वजन बढ़ाने में भी मदद करता है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है जिस वजह से उनका वजन नहीं बढ़ पाता। ऐसे में साबूदाने की खिचड़ी या खीर खाने से बहुत फायदा होता है।

8.थकान
शरीर की थकावट दूर करने के लिए भी काबूदाना काफी फायदेमंद है। इसके सेवन से बॉडी फ्रैश होती है और एनर्जी मिलती है।

9. त्वचा
सेहत के साथ यह त्वचा को भी बहुत फायदा देता है। साबूदाने का फेसमास्क बनाकर लगाने से चेहरे की रंगत खिल उठती है और इससे झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है।

10. दस्त
दस्त की वजह से कई बार शरीर में पानी की कमी हो जाती है। ऐसे में साबूदाने की खिचड़ी खाने से काफी फायदा होता है।

The post हफ्ते में 1 बार साबूदाना खाने से गायब होती है शुगर, BP जैसी 40 बीमारी,खाने का सही तरीका जान लें appeared first on Live India.

Share the post

हफ्ते में 1 बार साबूदाना खाने से गायब होती है शुगर, BP जैसी 40 बीमारी,खाने का सही तरीका जान लें

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×