Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

घरेलू तरीकों से ऐसे आसानी से छुड़ाएं नेल पॉलिश, नहीं पड़ेगी remover की जरूरत

New Delhi: Nail paint लगाने से हाथों की सुंदरता भले ही बढ़ जाती है। लेकिन अगर ये सही तरीके से ना लगाई जाए तो हाथों की सुंदरता खत्म भी हो सकती है। इसी तरह है जरूरी है सही तरीके से Nail Paint को हटाना भी। हम मार्केट से जो नेल पॉलिश रिमूवर खरीदते हैं उससे हमारे नाखुनों और हाथों को नुकसान पहुंचता है। इसलिए उनकी जगह पर आप घरेलू तरीकों को आजमा कर नेल पेंट हटा सकती हैं।

अगर आपके घर में अल्कोहोल मौजूद है तो उसके इस्तेमाल से आप नेल पॉलिश हटा सकती हैं। इसके लिए कुछ बूंद अपने नाखूनें पर लगाएं और Cotton के कपड़े से रगड़ कर हटा लें। इससे आपके नाखून साफ हो जाएंगे। चाहे तो गर्म पानी भी नेल पॉलिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। असके लिए एक कटोरी में गर्म पानी लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें। उसके बाद कॉटन से रगड़ ले, पुराना नेल पॉलिश उतर जाएगा।

नेल पॉलिश का उपयोग भी नेल पॉलिश छुड़ाने के लिए किया जाता है। नेल पॉलिश लगाने से पहले उसकी कुछ बूंदें नाखून पर गिराएं और तुरंत कपड़े से साफ कर लें। नाखून पूरी तरह साफ हो जाएगा। चाहें को इसके लिए vinegar का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए Cotton के कपड़े को या फिर रूई को विनेगर में डूबो लें और उससे नाखूनों को साफ करें।

अगर इन सब तरीकों के बाद भी नेल पेंट नहीं हट रही है तो। नाखून पर टूथपेस्ट लगा लें। धीरे-धीरे इसे कॉटन से रगड़ें. नेल पॉलिश छूट जाएगी।

The post घरेलू तरीकों से ऐसे आसानी से छुड़ाएं नेल पॉलिश, नहीं पड़ेगी remover की जरूरत appeared first on Live Health.

The post घरेलू तरीकों से ऐसे आसानी से छुड़ाएं नेल पॉलिश, नहीं पड़ेगी remover की जरूरत appeared first on Live India.

Share the post

घरेलू तरीकों से ऐसे आसानी से छुड़ाएं नेल पॉलिश, नहीं पड़ेगी remover की जरूरत

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×