Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पहले टी-20 में क्रुणाल पांड्या की हुई थी बुरी तरह पिटाई, फैंस ने कहा-वो कंगारुओं की तरफ से खेले

New Delhi : ब्रिसबेन के ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलियाई ने 21 नवंबर को 158 रन बनाए। हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। कल वो बुरी तरह पिटे थे। उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर 55 रन लुटा दिए थे। मालूम हो कि इस साल के वो सबसे खराब प्रदर्शन वाले भारतीय गेंदबाद हैं। इस वजह से वो बुरी तरह ट्रोल हो गए।

ह्रिदयेश क्षेत्री ने लिखा – Where is Kedar Jadhav, Krunal Pandya is an overhyped cricketer! वैभव ने लिखा – Why always because of stupidity in selection we Indians has to suffer defeat?why this failure kl Rahul playing on no.3? Jadeja far far better in each department thn krunal Pandya thn why he picked?chahal always fox Australians why he left out?#AUSvIND #INDvsAUS राहुल ने लिखा – Its stupid to select players who have performed on flat wickets on Indian soil for a series to be played in Australia. Krunal Pandya doesn’t qualify to be in the squad at the first place.

प्रमेश ने लिखा- Krunal was playing for Australia from India’s team…. @BCCI @RaviShastriOfc सर जडेजा ने लिखा- Dear BCCI, Please Include Me In Place Of Krunal Pandya. I Field Much Better And At Least I Draw The Match. #INDvAUS #AUSvIND #INDvsAUS

टी-20 में युजवेंद्र चहल का इससे भी खराब प्रदर्शन रहा था। उन्होंने द. अफ्रीका पर 4 ओवर में 64 रन लुटाए थे। चहल के बाद जोगिंदर शर्मा ना नाम है उन्होंने 2007 में इंग्लिश टीम को 57 रन दिए थे। और अब तीसरे नंबर पर क्रुणाल पांड्या आ गए हैं। बता दें कि क्रुणाल पांड्या ने पहेल तो 2 ओवर में 15 रन दे दिए और तीसरे ओवर में तीन छक्के लगे।

The post पहले टी-20 में क्रुणाल पांड्या की हुई थी बुरी तरह पिटाई, फैंस ने कहा-वो कंगारुओं की तरफ से खेले appeared first on Live Khel.

The post पहले टी-20 में क्रुणाल पांड्या की हुई थी बुरी तरह पिटाई, फैंस ने कहा-वो कंगारुओं की तरफ से खेले appeared first on Live India.

Share the post

पहले टी-20 में क्रुणाल पांड्या की हुई थी बुरी तरह पिटाई, फैंस ने कहा-वो कंगारुओं की तरफ से खेले

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×