Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भूख हड़ताल पर बैठे हार्दिक पटेल को मिला तेजस्वी का साथ, कहा- आपकी सख्त जरूरत

New Dlehi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अपना समर्थन दिया है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अपना समर्थन दिया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस आंदोलन को हार्दिक पटेल के युवा नेतृत्व की सख्त जरूरत है। हार्दिक पटेल पिछले 15 दिनों से भख हड़ताल पर बैठे हैं। 

गुजरात में पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर हार्दिक पटेल भूख हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को अनशन के 14वें दिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि रूपाणी सरकार ने हार्दिक से किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की है। 

उधर, हार्दिक के आंदोलन को समर्थन देते हुए तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा, 'सामाजिक न्याय और क्रांति की धरती बिहार से किसानों की कर्जमाफी और सामाजिक न्याय की मांग को लेकर उपवास आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल भाई को हमारा पूर्ण समर्थन है। तेजस्वी ने हार्दिक पटेल के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर की है। ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है, 'आप (हार्दिक)अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। इस आंदोलन को आपके युवा नेतृत्व की सख़्त ज़रूरत है।

हार्द‍िक पटेल ने किसानों की कर्जमाफी और सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में ओबीसी वर्ग के तहत पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांगों को लेकर 25 अगस्त को भूख हड़ताल शुरू किया था । अनशन के 10 दिन पूरे होने के बाद से ही हार्दिक पटेल का स्वास्थ्य बिगड़ता लगातार बिगड़ता जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, वह अनशन जारी रखेंगे। 

Share the post

भूख हड़ताल पर बैठे हार्दिक पटेल को मिला तेजस्वी का साथ, कहा- आपकी सख्त जरूरत

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×