Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

फिल्मों में अक्षय का खिलाड़ी से नेशनल अवॉर्ड तक का सफर है सुहाना,कभी फिरते थे मारे-मारे

NEW DELHI: नेशनल अवॉर्ड विनर खिलाड़ी अक्षय कुमार 50 साल के हो गए हैं। बॉलीवुड के जैकी चैन के नाम से पहचान कायम कर चुके अक्की ने बॉलीवुड में अपना सफर फिल्म ‘सौगंध’ (1991) से किया था। लेकिन खिलाड़ी को बॉलीवुड में पहचान साल 1992 की फिल्म खिलाड़ी से मिली थी।

इन दो फिल्मों से खिलाड़ी को बॉलीवुड का एक्शन हीरो कहा जाने लागा था।

हालांकि बतौर अभिनेता अक्की ने सिर्फ एक्शन फिल्में नहीं की। खिलाड़ी अक्की ने साल के शुरुआत से ही अभिनय में वैराएटी देनी शुरू की थी। इन फिल्मों में साल 1994 की फिल्म ये दिल्लगी थी। इस फिल्म को काफी सराहा गया था। फिल्मों में शुरुआत से ही अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकें अक्षय कुमार का जन्म अमृतसर में 9 सितंबर 1967 में हुआ था। हालांकि अक्षय को दिल्ली-6 का निवासी अधिक माना गया है। बॉलीवुड के दूसरे हीरो की तरह अक्षय ने भी अपना राजीव हरी ओम भाटिया नाम बदल कर अक्षय कुमार रखा लिया था। इस नाम से अक्षय को फिल्मों में काफी सफलता मिलनी शुरू हुई । 

अक्षय कुमार को शुरुआत में काफी परेशानी हुई थी। उन्होंने फिल्मों में रोल के लिए काफी संघर्ष किया था। हालांकि अब अक्षय के उस संघर्ष का परिणाम उन्हें मिल चुका है। अक्षय फिल्मों के साथ-साथ अपने अच्छे व्यवहार के लिए भी बॉलीवुड में पहचाने जाते हैं। खिलाड़ी ने देश में आयी प्राकृतिक आपदा के लिए कई बार दान भी दिए हैं। इसके अलावा अक्षय मुसीबत में लोगों की मदद भी अक्सर करते रहे हैं ।

तकरीबन 30 साल के अपने फिल्मी करियर मे अक्षय ने दिल तो पागल है (1997), हेरा फेरी (2000), भूल भुलैया (2007), सिंह इज किंग (2008), ओएमजी (2012), एयरलिफ्ट (2016), रूस्तम (2016), टॉयलेट एक प्रेम कथा (2017), गोल्ड (2018) और पैडमैन (2018) जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं। फिल्म रुस्तम के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है। अक्षय कुमार की इन फिल्मों के अलावा अक्षय केसरी, गुड न्यूज, हाउसफुल-4 और मोगुल में दिखाई देंगे। यह सभी फिल्में साल 2019 को रिलीज होगी।

Share the post

फिल्मों में अक्षय का खिलाड़ी से नेशनल अवॉर्ड तक का सफर है सुहाना,कभी फिरते थे मारे-मारे

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×