Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

विंडोज 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाएगा नया फीचर, अक्टूबर में होगा लांच

New Delhi: माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर अपने विंडोज के नए वर्जन को अपडेट करने जा रहा है और ऐसे में अब यूजर्स को और अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा. बताया जा रहा है कि, विंडोज 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट नया फीचर एड करने जा रहा है जो अक्टूबर में लांच होगा.

माइक्रोसॉफ्ट  विंडोज के नए वर्जन को अपडेट करने जा रहा है और ऐसे में अब यूजर्स को और अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा. माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 पर चलने वाले 70 करोड़ से अधिक डिवाइसों के लिए 'विंडोज 10 अक्टूबर 2018 अपडेट' की घोषणा की है, जो नए फीचर्स और उन्नयन के साथ आएगा। यह घोषणा बर्लिन में चल रहे आईएफए 2018 प्रौद्योगिकी आयोजन के दौरान की गई। माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट उपाध्यक्ष रोआने सोनेस ने शुक्रवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, इस अपडेट के साथ हम विंडोज 10 पर चल रहे 70 करोड़ से अधिक डिवाइसों के लिए नए फीचर्स और उन्नयन लेकर आ रहे है बताया जा रहा है कि, विंडोज 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट नया फीचर एड करने जा रहा है जो अक्टूबर में लांच होगा. इस अपडेट के बाद यूजर्स को और शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा जिसमे वह बेहतरीन एक्सपीरियंस फील कर सकेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 पर चलने वाले 70 करोड़ से अधिक डिवाइसों के लिए 'विंडोज 10 अक्टूबर 2018 अपडेट' की घोषणा की है, जो नए फीचर्स और उन्नयन के साथ आएगा। पोर्टेबल, हल्के डिवाइसों के साथ विंडोज 10 की क्षमता को जोड़कर माइक्रोसॉफ्ट का इरादा यूजर्स को चलते-चलते कनेक्टेड और उत्पादक बनाए रखने का है। माइक्रोसॉफ्ट के उपाध्यक्ष एरिन चैपल ने कहा, लेनोवो योगा सी630 डब्ल्यूओएस जैसी डिवाइसें तथा एसुस और एचपी के कनेक्टेड पीसीज जो इस साल की शुरुआत से बिक रहे हैं, वे यूजर्स को ध्यान में रखकर लांच किए गए हैं।   बता दें कि, इसका अपडेट इसी साल अप्रैल में किया गया था जो अब एक बार फिर अपडेट होने जा रहा है. हालांकि पिछले अपडेट के बाद यूजर्स की तरफ से कंप्लेन ै थीं कि, अपडेट होने के बाद लैपटॉप अचानक बंद हो जा रहा था. वहीं अब इसको फिर से बेहतर एक्सपीरियंस के लिए अपडेट किया जा रहा है. 

Share the post

विंडोज 10 के लिए माइक्रोसॉफ्ट लाएगा नया फीचर, अक्टूबर में होगा लांच

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×