Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

हिमाचल के स्वास्थ मंत्री बोले, जंगलों में जाकर बस गए हैं डेंगू मच्छर, वहीं से शहर में आते हैं

New Delhi: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का मानना है कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर शहरों में जंगलों से आ रहे हैं।

दरअसल मंत्री विपिन परमार ने सदन में बहस के दौरान कहा कि राज्य में जंगली बुखार फैल रहा है। विधायक राकेश जामवाल ने जब मंडी जिले में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए सवाल पूछा, तो परमार ने कहा कि यह बीमारी सबसे ज्यादा जंगलों से शहरों में फैल रही है। उन्होंने अपने जवाब में कहा, मैंने पढ़ा है कि एक समय डेंगू मच्छर जंगलों में जाकर बसे थे। ये कैसी परिस्थितियां आ गईं कि जंगलों में रहने वाले मच्छर नगरों में रहने लगे और उनके लिए कमरों में रहना सुखद क्यों हो गया है।

उन्होंने कहा, इससे पहले हम पढ़ा करते थे कि डेंगू मच्छर अफ्रीका, यूगांडा और मध्य-पूर्व एशिया से दुनियाभर में फैला है। यह डेंगू भारत में लगभग 30 वर्ष पहले और हिमाचल में शायद 1995 में आया। मंत्री ने कहा, डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की संख्या अचानक कम हो जाती है और इसे बढ़ाने के लिए कोई इंजेक्शन नहीं है। 

उन्होंने विधानसभा में बताया कि कि राज्य में डेंगू के कुल 4,946 नमूने एकत्र किए गए जिनमें 1,558 पॉजिटिव पाए गए। बिलासपुर जिले में सर्वाधिक 783 मामले, इसके बाद सोलन में 680 और मंडी में 206 मामले पॉजिटिव पाए गए। चंबा, हमीरपुर और कुल्लू में अब तक डेंगू का कोई मामला नहीं मिला है। 

मंत्री ने कहा कि डेंगू का पहला मामला बिलासपुर में 28 मई को पाया गया। राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अनुसार, 31 अगस्त तक राज्य में डेंगू के कुल 1,886 मरीज हैं जिनमें सर्वाधिक 865 मरीज बिलासपुर में हैं। राज्य में डेंगू से दो मरीजों की मौत भी हो गई। 

Share the post

हिमाचल के स्वास्थ मंत्री बोले, जंगलों में जाकर बस गए हैं डेंगू मच्छर, वहीं से शहर में आते हैं

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×