Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एशिया कप 2018: तो क्या पहले से तय था विराट कोहली को टीम से बाहर करना, ये हैं कारण

New Delhi: भारतीय क्रिकेट गवर्निंग बॉडी BCCI ने आज आगमी एशिया कप 2018 के लिए 16 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। 

हालाकि BCCI द्वारा घोषित की गई इस टीम ने सभी क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को चौंका दिया है। सभी को हैरान करते हुए बोर्ड ने कप्तान विराट कोहली को इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर रखने का फैसला किया है। यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं शिखर धवन उप कप्तान की भूमिका निभाएंगे।

BCCI ने विराट को आराम देने के लिए वर्कलोड जैसी सफाई जरूर दी, लेकिन दुनियाभर के दिग्गजों में इस बात की बहस शुरू हो गई है आखिर ऐसी क्या वजह है कि विराट कोहली को टीम से बाहर कर आराम दिया गया है? एक बल्लेबाज के तौर कोहली रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं तो वहीं, टीम इंडिया के लिए रनों का अंबार भी लगा रहे हैं। तो फिर चयनकर्ताओं ने विराट कोहली को किस लिए आराम दिया है?

दरअसल, इसमें कोई शक नहीं की बतौर बल्लेबाज विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी है। उनकी बल्लेबाजी देख विरोधी भी तारीफ किए बिना रह पाते। लेकिन अगर एक कप्तान के तौर पर देखा जाए तो कोहली की स्थिति थोड़ी उलट दिखाई दे रही है।

इंग्लैंड दौरे पर चल रही भारतीय टीम ने T20 सीरीज जीतने के बाद वनडे सीरीज गंवाई तो वहीं 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीरीज भी हाथ से निकलती दिखाई दे रही है। टेस्ट सीरीज में पहले दो मैच हारने के बाद कप्तान कोहली और मुख्य कोच रवि शास्त्री को फैंस की आलोचना का सामना करना पड़ा। हर बार कप्तान और कोच के लिए सबसे बड़ी मुसीबत प्लेइंग इलेवन चुनना रही।

जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी दल मानों टूट सा गया। लेकिन ईशांत और आश्विन ने भरकस प्रयास करते हुए भारत को थोड़ी उम्मीद की राह दिखाई, लेकिन फॉर्म से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या लगातार मौके देना कप्तान कोहली और कोच शास्त्री के लिए जवाबदेह बन गया। जबकि भारतीय खेमे में एक और ऑलराउंडर विकल्प रवींद्र जड़ेजा है, जिन्हें टीम में शामिल तो किया लेकिन अब तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया।

वहीं, असंतुलित बल्लेबाजी क्रम भी विराट कोहली के लिए आफत बनी। सलामी जोड़ी के 3 बदलाव के बाद भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। गौर करने वाली बात यह है कि अंडर-19 टीम को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले पृथ्वी शॉ को भी टीम मैनेजमेंट ने अनदेखा कर दिया। इतना ही नहीं करुण नायर भी बेंच पर बैठे हुए आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की कामना कर रहे हैं।

एशिया कप 2018 के लिए भारत टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), केएल राहुल, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।

Share the post

एशिया कप 2018: तो क्या पहले से तय था विराट कोहली को टीम से बाहर करना, ये हैं कारण

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×