Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चाइनीज कंपनियों के पीछे भारतीय इतने दीवाने, 5 मिनट में POCO F1 ने दर्ज की 200 करोड़ की सेल

New Delhi: एक बार फिर चाइनीज कंपनी शाओमी ने भारतीय बाजार में एक गजब का रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल हाल ही में लांच हुए शाओमी के सब ब्रांड POCO ने मोबाइल मार्केट में धमाल मचा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक़, शाओमी के इस फोन ने मात्र 5 मिनट में 200 करोड़ की बिक्री द

29 अगस्त को शाओमी के इस सब ब्रांड की पहली सेल खुली थी जिसके बाद उसने धमाल मचा दिया है और मात्र 5 मिनट में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है। हालांकि कंपनी की तरफ से यह जानकारी साझा नहीं की गई है कि, शाओमी के इस फोन की कितनी सेल हुई है। 29 अगस्त को फोन की पहली सेल थी और पहली ही सेल में कंपनी ने धमाकेदार बिक्री की है। फ्लिपकार्ट और एमआई डॉट कॉम पर अपनी पहली ही सेल में शाओमी के सब ब्रांड पोको के पहले स्मार्टफोन पोको एफ 1 की 200 करोड़ रुपए की बिक्री हुई। ये सेल सिर्फ 5 मिनट के लिए ही थी। कंपनी का दावा है कि यह फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे बड़ी और तेज सेल है। लेकिन कंपनी की तरफ से यह जानकारी साझा नहीं की गई है कि, इस फोन की कितनी यूनिट बिकी है। बहरहाल कंपनी ने यह जानकारी साझा की है कि, यह अब तक की सबसे बड़ी सेल हुई है जिसमे फ्लिपकार्ट में पोको के इतने फोंस बिके हैं। 

शाओमी का यह नया फोन ग्राहकों के बीच अपनी धमाकेदार पकड़ बनाने में सफल हुआ है। इस फोन की दूसरी सेल 5 सितंबर को शुरू होगी। बता दें कि, शाओमी की वेबवसाइट के अलावा इस फोन को फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकते हैं। जाहिर है पिछले कुछ सालों में शाओमी ने भारतीय मोबाइल मार्केट में धमाल मचा दिया है। शाओमी के फोंस की कम कीमत और शानदार फीचर की वजह से ग्राहक इसकी ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। ऐसे में भारतीय मोबाइल यूजर्स के बीच पोको अपनी पकड़ बनाने में सफल हो गया है और एक रिकॉर्ड सेल दर्ज की है। 

Share the post

चाइनीज कंपनियों के पीछे भारतीय इतने दीवाने, 5 मिनट में POCO F1 ने दर्ज की 200 करोड़ की सेल

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×