Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

स्पाइसजेट का कारनामा, अब सब्जी से बने ईंधन से उड़ेंगे प्लेन..बेहद सस्ती होगी हवाई यात्रा

New Delhi: इन दिनों देश में बढ़ते तेल की कीमतों से ट्रांसपोर्ट के साथ ही हवाई यात्रा पर भी काफी असर पड़ रहा है और यह उनको आर्थिक नुक्सान पहुंचा रहा है। ऐसे में अब स्पाइस जेट ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके बाद यह किसी अजूबे से कम नही होगा। 

जी हां स्पाइस जेट के अधिकारियों ने इंजीनियर्स के साथ बैठकर बात की और एक ऐसा प्लान जारी किया है जिसको सुनकर सभी के कान खड़े हो जायेंगे और इस बात पर आपको विश्ववास नहीं होगा। दरअसल कंपनी ने जानकारी साझा की है और बताया, स्पाइस जेट की योजना सब्‍जी, ग्रीस और एमीबा जैसी चीजोंसे बने जैव ईंधन से विमान परिचालन की है। स्पाइस जेट की तरफ से जानकारी साझा की गई जिसमे बताया गया कि, सोमवार को जैव ईंधन से विमान के परिचालन का परीक्षण करेगी। जिस विमान से इस ईंधन के परिचालन का परिक्षण किया जायेगा वह एक खास तरह के छोटा सा टर्बोप्रॉप इंजन वाला विमान हो सकता है। जिसमे ईंधन के तौर पर सब्जी से बने ईंधन यानी बायो डीजल और जैवईंधन का उपयोग करेगा। बताया जा रहा है कि, यह विमान परिक्षण के लिए अपनी पहली उड़ान देहरादून से दिल्‍ली के बीच तय करेगा। इस परिक्षण में अगर यह पूरी तरह से सफल होता है तो आगे आने वाले समय में हवाई यात्रा बेहद सस्ती हो जायेगी। बहरहाल अभी इस परीक्षण के लिए थोड़ा इन्तजार करना होगा और अगर यह कारगर साबित होता है तो स्पाइस जेट एक बार फिर एक नया कारनामा करने में महारथ हासिल कर लेगी।

तो वहीं कंपनी की तरफ से साझा की गई जानकारी में बताया गया कि, इस परिक्षण के दौरान कई अधिकारी मौजूद रहेंगे जिसमे विमान से जुड़े कुछ अधिकारी होंगे. तो वहीं ईंधन को जांचने के लिए भी कई अधिकारी मौजूद होंगे। तो वहीं नीति आयोग भी पर्यावरण अनुकूल ईंधन के इस्तेमाल पर जोर दे रहा है और कहा जा रहा है कि, आगे आने समय में सीएनजी की तरह ही प्लेन के लिए भी यह बायो डीजल बनाया जाएगा जिससे सफर भी काफी सुहाना होगा और हवाई यात्रा भी सस्ती हो जाएगी। 

Share the post

स्पाइसजेट का कारनामा, अब सब्जी से बने ईंधन से उड़ेंगे प्लेन..बेहद सस्ती होगी हवाई यात्रा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×