Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

खो गया है आपका फोन, ना हों परेशान गूगल मैप करेगा आपकी मदद

New Delhi: कई बार ऐसा होता है कि, लोग अपने फोन को पॉकेट में रखते तो हैं लेकिन घर पहुंचने पर वह पॉकेट से गायब हो जाता है। तो यदि आप गलती से अपना फोन कहीं भूल जाते हैं, ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है, अब इस काम में गूगल मैप आपकी मदद करेगा।

जी हां अगर आपका फोन कहीं चोरी हो गया है या फिर खो गया है, तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आपके फोन का डाटा कोई मिस यूज नहीं कर सकेगा, ना ही उसके साथ कोई भी छेड़छाड़ हो सकेगी।  दरअसल इस काम में अब आपकी मदद करेगा गूगल मैप जिसके इस्तेमाल से आप अपने खोये हुए फोन को लॉक कर सकेंगे,  साथ ही उसकी लोकेशन भी सर्च कर सकेंगे। दरअसल इस काम के लिए आपके पास एक अन्य फोन या लैपटॉप होना चहिये जिसमे आप लॉगिन करेंगे। अब आपको दूसरे फोन या लैपटॉप के ब्राउजर में maps.google.co.in  पर जाना है। इसके बाद दूसरे फोन में मौजूद जीमेल आईडी से लॉगिन करना है। इस लोगइन के लिए आपको वही ईमेल इस्तेमाल करनी है जो आपके खोये हुए फोन में बैकअप के तौर पर लगी थी। इसके बाद आपको सबसे ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना है जो कि बायीं ओर सबसे ऊपर कोने में दिख रहे हैं। इसके बाद Your timeline के विकल्प पर आपको क्लिक करना है। इस फीचर के जरिये आप यह जान सकेंगे कि, आपका फोन इस वक्त कहां है। 

लेकिन इस फीचर के सबसे खास बात यह है कि, आपका फोन ऑन होना चाहिये। अगर आपका फोन बंद है तो गूगल मैप काम नहीं करेगा और आपके फोन की लोकेशन को ट्रेस करने में सफल नहीं होगा। तो इस कंडीशन में यदि आपका फोन चोरी हुआ है और उसने बंद कर दिया तब यह मुश्किल हो जाएगा। 

Share the post

खो गया है आपका फोन, ना हों परेशान गूगल मैप करेगा आपकी मदद

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×