Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

छात्राओं की पढ़ाई में पड़ रहा था खलल, मंदिर में घंटा बजाने पर लगी रोक

New Delhi: बल्लभगढ़ के तिगांव रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल के पास बने शनिदेव मंदिर में स्कूल टाइम के दौरान घंटा बजाने पर रोक लगा दी गई है।

यह आदेश जिले के एसडीएम राजेश कुमार ने एक व्यक्ति की ओर से मिली शिकायत के बाद जारी किया है। इस व्यक्ति ने शिकायत की थी कि मंदिर में घंटे बजने की वजह से स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

तिगांव रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल के पास शनिदेव मंदिर बना हुआ है। मंदिर में प्रतिदिन शहर के सैंकड़ों की संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं। इसके अलावा प्रत्येक शनिवार को यहां पर पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ लगती है। इस दौरान श्रद्धालु मंदिर में लगा घंटा भी बजाते हैं। 

शनिवार को यह सिलसिला दिन भर जारी रहता है। मंदिर में बजने वाले घंटे से स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं भी डिस्टर्ब होती हैं। स्कूल का गेट भी मंदिर के सामने ही बना हुआ है। मंदिर के पुजारी धर्मवीर ने एसडीएम के आदेश की पुष्टि की है। 

एसडीएम राजेश कुमार ने बताया, मंदिर में सुबह शाम पूजा का समय होता है। उस वक्त घंटा बजाने पर कोई रोक नहीं है। स्कूल टाइम पर घंटा बजाने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। एक शिकायत के आधार पर स्कूल टाइम में घंटा बजाने पर रोक लगाई है। 

Share the post

छात्राओं की पढ़ाई में पड़ रहा था खलल, मंदिर में घंटा बजाने पर लगी रोक

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×