Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चिदंबरम का BJP पर हमला कहा- यदि होना है तो बीजेपी मुक्त भारत होगा, कांग्रेस मुक्त नहीं

New Delhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कांग्रेस मुक्त भारत के बीजेपी के नारे पर जोरदार हमला बोला है।

पी चिदंबरम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भाजपा के कांग्रेसमुक्त दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आने आह्वान किया और कहा कि यदि किसी प्रकार का मुक्तभारत होना है तो वह भाजपामुक्त होगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में जब कांग्रेस को अजेय राजनीतिक दल समझा जाता था तब से अबतक काफी चीजें बदल चुकी हैं। ऐसे हम सभी को एकजुट होकर काफी बड़ा प्रयास करना है। 

चिदंबरम ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने की जरूरत है क्योंकि चुनाव अब उस स्तर पर लड़े जाने लगें हैं। ऐसे में हमे भी अपनी रणनीति में परिवर्तन करना होगा। उन्होंने कहा, एक समय था जब कांग्रेस को बस इतना करना होता था कि वह जवाहरलाल नेहरु या इंदिरा गांधी का नाम ले लेते थे और लाखों लोग मतदान केंद्र पर पहुंच जाते थे एवं पार्टी के पक्ष में वोट डालते थे। लेकिन अब ऐसी स्थिति नहीं है। 

चिदंबरम ने आगे कहा कि अब मतदान केंद्रवार चुनाव हो गया है, इसलिए हमें हर मतदान केंद्र पर मौजूद रहना होगा। हर बूथ पर हमारी पर्याप्त संख्या में मौजूदगी होनी चाहिए। ऐस अब जो मायने रखता है वह ये है हमारे पास जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकक्ताओं की संख्या कितनी है।

शक्ति परियोजना के शुभारंभ के बाद चिदंबरम ने कहा कि आज ज्यादा राजनीतिक दल महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए सामने आ गये हैं तथा अधिक क्षेत्रीय दल सामने आ गये हैं। लेकिन बस दो ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं जिनकी राष्ट्रीय मौजूदगी है एक कांग्रेस और दूसरी भाजपा। 

उन्होंने कहा कि भाजपा को हमें बेवकूफ नहीं बनाने देंना है। भाजपा के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आएं कि उसने कांग्रेस मुक्त भारत बना दिया है। ऐसा नहीं होने जा रहा है । यदि किसी तरह का मुक्त भारत होना है तो वह भाजपा मुक्त भारत होगा, यह कभी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं होगा।

Share the post

चिदंबरम का BJP पर हमला कहा- यदि होना है तो बीजेपी मुक्त भारत होगा, कांग्रेस मुक्त नहीं

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×