Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सरसों के तेल में भूनकर खा लें इस पौधे की पत्ती, कार-बस में सफर के दौरान कभी भी नहीं आएगी उल्टी

New Delhi : LIVE NEWS में आपका स्वागत है दोस्तों, आज इस पोस्ट में आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने वाला हूँ जो बड़ा ही फायदेमंद है।

जो थोड़ा जहरीला जरूर होता है इसे आँखों से दूर रखना चाहिए,लेकिन इसमें औषधीय गुण भी बहुत होते है कई बिमारियों का इलाज तो चुटकियों में हो जाता है इससे आइये जाने इसके गुणों के बारे में ।

मदार के औषधीय गुण :- इस पौधे का नाम है मदार देशी भाषा में इसे आक भी बोलते है अगर किसी को सफर के दौरान उल्टी आ रही हो तो इसके पते अपने दोनों पांव के नीचे लगाकर जूते या सेंडल पहन लें, जिससे आपको इस समस्या से निजात मिल जाएगी ।

अगर आपको दाद हो गया है तो आक का दूध और नारियल तेल मिलाकर लगायें आराम आ जायेगा,दूसरा प्रयोग इसकी जड़ को सुखाकर भून लें, उसकी रख में सरसों का तेल मिलाकर लगायें ।

सिर दर्द में इसकी सुखी लकड़ी तोड़कर आगे से जला लें,फिर इसके धुंवे को लें इससे काफी आराम होगा वैसे तो इसमें बहुत सारे गुण होते है पोस्ट लंबी हो जाती इसीलिए कुछ ही बताये है । आपको ये महत्वपूर्ण जानकारी अच्छी लगे तो लाइक शेयर और कमेंट करें, लाइफस्टाइल और दूसरी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो जरुर करें धन्यवाद ।

Share the post

सरसों के तेल में भूनकर खा लें इस पौधे की पत्ती, कार-बस में सफर के दौरान कभी भी नहीं आएगी उल्टी

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×