Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

पाकिस्तान में आज अचानक हुआ कुछ ऐसा, एक-एक करके बेहोश होकर धरती पर गिरने लगे लोग, मच गई भगदड़

New Delhi : पाकिस्तान के लिए आज सबसे बुरा दिन है। भारत के साथ साथ प्रकृति भी उसकी दुश्मन बन गई है। 

जी हां पाकिस्‍तान में एक बार फिर से गर्मी ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। दक्षिणी पाकिस्‍तान के मशहूर नवाबशाह टाउन में पारा 50 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है। बुधवार को यहां पर तापमान 50.2 डिग्री सेल्सियस या 122.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

अप्रैल में इतना तापमान अब तक का सर्वोच्‍च तापमान है। इतना तापमान होने की वजह से पाकिस्तान में लोग एक एक करके बेहोश होकर गिर रहे हैं।  अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट ने इस बात की जानकारी देते हुए इतने तापमान पर चिंता जाहिर की है।

ट्विटर पर फ्रेंच मौसम विज्ञानी एटियेन कपिकियन की ओर से सबसे पहले इस तापमान की जानकारी दी गई थी। एटियेन मेटियो फ्रांस में मौसम विज्ञानी हैं। नवाबशाह की जनसंख्‍या 1.1 मिलियन है और यह जगह हिंद महासागर से 120 मील की दूरी पर है। 

कपिकियन की ट्वीट में कहा गया पाकिस्‍तान के इतिहास में यह अब तक का सबसे गर्म अप्रैल रहा है। एटियेन के मुताबिक न सिर्फ पाकिस्‍तान के लिए बल्कि पूरे एशियाई महाद्वीप के लिए अप्रैल गर्म रहा है। दुनियाभर के मौसम पर नजर रखने वाले मौसम विशेषज्ञ क्रिस्‍टोफर बर्ट के मुताबिक इतना तापमान आधुनिक समय में धरती के लिए सबसे ज्‍यादा है। अप्रैल 2001 में मैक्सिको के सांता रोसा का तापमान 123.8 डिग्री या 51 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा था। बर्ट के मुताबिक 17 वर्ष के बाद इतना तापमान दर्ज किया गया है।

हालांकि बर्ट ने यह भी कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि नवाबशाह का तापमान अप्रैल में एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड है क्‍योंकि वर्ल्‍ड मीटियोरॉजिकल ऑर्गनाइजेशन ने अभी तापमान को लेकर इस तरह का कोई मासिक आधिकारिक आकलन नहीं किया है। वहीं रैंडी सेरवेनी की मानें तो बर्ट की बातों पर भरोसा किया जा सकता है क्‍योंकि उन्‍हें इन चीजों के बारे में ज्‍यादा मालूम है। सेरवेनी अत्‍यधिक तापमान को लेकर वर्ल्‍ड मीटियोरॉजिकल ऑर्गनाइजेशन की ओर से बनाई गई कमेटी में बतौर रिकॉर्डर काम करते हैं

पाकिस्‍तान टुडे की ओर से जानकारी दी गई है कि इतनी गर्मी ने बिजली की मांग बढ़ा दी है और बढ़ी हुई मांग की वजह से अघोषित कटौती की जा रही है। बिजली कटौती ने गर्मी का प्रभाव बढ़ा दिया है क्‍योंकि लोग एसी तक का प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं। नवाबशाह में इतने तापमान के बाद साल 2017 के बाद अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर रिकॉर्ड गर्मी वाली लिस्‍ट में इसका नाम भी जुड़ गया है। नवाबशाह से पहले स्‍पेन और ईरान में पिछली गर्मी में सबसे ज्‍यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया था। मई 2017 में पाकिस्‍तान के तुरबत में तापमान 128.3 डिग्री तक पहुंच गया थथा। तुरबत के इतने तापमान की वजह से पाकिस्‍तान में गर्मी ने मई माह में एक नया रिकॉर्ड कायम किया था।

Share the post

पाकिस्तान में आज अचानक हुआ कुछ ऐसा, एक-एक करके बेहोश होकर धरती पर गिरने लगे लोग, मच गई भगदड़

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×