Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

अलर्ट! Whatsapp के इस मेसेज को मत खोलना... इस मेसेज से App हो रहा है फ्रीज

New Delhi:  whatsapp पर पहले लंबे और स्पैमी मेसेज की वजह से ऐप्स फ्रीज़ हो जाते थे ? पर अब यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप पर एक मेसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है जिस पर क्लिक करने से ऐप फ्रीज़ होने के अलावा काम करना बंद कर देता है।

वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए जा रहे मेसेज में लिखा है, कि मैं आपके वॉट्सऐप को थोड़ी देर के लिए हैंग कर सकता हूं, बस मेसेज के नीचे टच करें। और मेसेज के नीचे लिखा हुआ है, 'डोंट टच हीयर'। करीब से देखने पर, आपको एक 'छिपा हुआ' अक्षर दिखेगा जो एक ब्लैंक स्पेस की तरह लगता है लेकिन असल में यही वो कारण है जिसके चलते वॉट्सऐप रिस्पॉन्स करना बंद कर दे रहा है।

फॉरवर्ड किए जा रहे मेसेज से कोई खतरा तो नहीं दिख रहा पर फिर भी यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आईओएस वॉट्सऐप मेसेंजर पर फॉरवर्ड किए जा रहे इस मेसेज का कोई असर नहीं पड़ा। इसी तरह, वॉट्सऐप वेब भी इस बग से प्रभावित नहीं हुआ है। हाल ही में, ऐपल आईओएस में एक बग आया था जिसके चलते मेसेज में एक खास तेलगू अक्षर टाइप करने पर वॉट्सऐप, फेसबुक मेसेंजर समेत दूसरे मेसेजिंग ऐप फ्रीज़ हो जा रहे थे। 

पाकिस्तान में आज अचानक हुआ कुछ ऐसा, एक-एक करके बेहोश होकर धरती पर गिरने लगे लोग, मच गई भगदड़

हाल ही में एफ8 डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में वॉट्सऐप ने ऐलान किया था कि ऐप में स्टेटस फीचर के करीब 450 मिलियन डेली एक्टिव यूज़र हैं। 

Share the post

अलर्ट! Whatsapp के इस मेसेज को मत खोलना... इस मेसेज से App हो रहा है फ्रीज

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×