New Delhi: गुरुवार सुबह एक तरफ जहां यूपी के कुशीनगर में स्कूली वैन और ट्रेन की टक्कर में 11 बच्चों की मौत हो गई तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भी बड़ा हादसा हुआ है।
Related Articles
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में दर्दनाक हादसे के बाद अब दिल्ली में भी एक स्कूल वैन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में कई छात्र घायल बताए जा रहे हैं।
घटना दिल्ली के कन्हैया नगर की है, जहां एक प्राइवेट स्कूल वैन की टक्कर एक दूध के टैंकर से हो गई। इस टक्कर में 12 बच्चे घायल हो गए और जबकि 4 बच्चों की हालत गंभीर है।
इस वैन में केंद्रीय विद्यालय समेत दो स्कूल के बच्चे इस वैन में थे। बताया जा रहा है कि ये हादसा यू टर्न लेते वक्त हुआ। वैन में क्षमता से अधिक बच्चे मौजूद थे।
घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका है। घटना स्थल दिल्ली पुलिस और ट्रेफिक पुलिस पहुंच गई और घटना की पड़ताल कर रही है। वहीं घायल छात्रों के परिजनों और उनके स्कूल को भी सूचित कर दिया गया है।
गौरतलब है कि आज यूपी के कुशीनगर में स्कूल वैन ट्रेन की चपेट में आ गई जिसमें, 11 बच्चों की मौत हो गई और 8 गंभीर रूप से घायल है। यूपी के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को 2-2 लाख मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।
This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here