Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

बीसीसीआई ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए टीम इंडिया के गब्बर और स्मृति मंधाना का नाम भेजा

New Delhi : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला क्रिकेट टीम ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बीसीसीआई ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है।

बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि हमने भारत सरकार के पास शिखर धवन और स्मृति मंधाना के नाम भेज दिए हैं। शिखर धवन इस समय आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। धवन ने पिछले कुछ समय में क्रिकेट के तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। धवन ने 102 वनडे मैचों में कुल 4,361 रन और 29 टेस्ट में 2,046 रन बनाए है।

वहीं महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ की महिला क्रिकेटर स्मृति ने 41 वनडे में 3 शतक और 11 अर्धशतक की मदद से कुल 1,464 रन बनाए हैं।

Share the post

बीसीसीआई ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए टीम इंडिया के गब्बर और स्मृति मंधाना का नाम भेजा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×