Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

जियो को टक्‍कर देने सामने आई ये कंपनी, 499 रुपए में 90 दिनों तक रोज देगी इतना डाटा

New Delhi: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के आने के बाद पहले से मौजूद अन्‍य सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने मौजूदा ग्राहकों को अपने साथ बनाए रखने के लिए आकर्षक पैक और प्‍लान लॉन्‍च करने में जुटी हैं।

अब टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा डोकोमो भी इसी रणनीति के तहत अपने यूजर्स के लिए कुछ नए प्रीपेड प्‍लान लेकर आई है। इन प्‍लान की शुरुआत 148 रुपए से होती है और 499 रुपए तक जाती है। इन सभी प्‍लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेली डाटा बेनेफि‍ट के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड रोमिंग, अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा मिलती है। आपको बता दें कि भारती एयरटेल और टाटा टेली कम्‍यूनिकेशन ने आपस में सर्किल रोमिंग (आईसीआर) समझौते की घोषणा की है।

आपको हम यहां यह बता देते हैं कि टाटा डोकोमो का नेटवर्क अभी 3जी तक ही सीमित है और कंपनी अपने नेटवर्क का विस्‍तार करने में जुटी हुई है। इसलिए आपको इंटरनेट की स्‍पीड 3जी ही मिलेगी। हालांकि एयरटेल के साथ साझेदारी में जहां-जहां 3जी नेटवर्क उपलब्‍ध है, वहां टाटा के सब्‍सक्राइर्ब्‍स मैनुअली एयरटेल नेटवर्क को सिलेक्‍ट कर सकते हैं।  

तो आइए अब हम बात करते हैं टाटा डोकोमो के नए प्‍लान के बारे में। टाटा डोकोमो ने 148 रुपए, 179 रुपए, 349 रुपए और 499 रुपए के चार प्रीपेड प्‍लान लॉन्‍च किए हैं। इन सभी प्‍लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड रोमिंग और अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा एक जैसी मिलेगी। बस इनमें डेली मिलने वाला डाटा अलग-अलग और इनकी वैधता अवधि भी भिन्‍न होगी।

148 रुपए वाले प्‍लान की वैधता अवधि 28 दिन है और इसमें प्रतिदिन 2जीबी 3जी डाटा दिया जा रहा है। इसी प्रकार 179 रुपए वाले प्‍लान की वैलीडिटी भी 28 दिन ही है लेकिन इसमें डेली मिलने वाला डाटा 1.4जीबी 3जी है। टाटा डोकोमो के 349 रुपए वाले प्‍लान की वैधता अवधि 56 दिनों की है और इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.4जीबी 3जी डाटा मिलेगा। 499 रुपए वाले प्‍लान की वैधता अवधि 90 दिनों की है और इसमें भी यूजर्स को प्रतिदिन 1.4जीबी 3जी डाटा दिया जा रहा है। 90 दिनों में यूजर्स को कुल 126जीबी डाटा मिलेगा। यह प्‍लान नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध कराए गए हैं। यह प्‍लान टाटा डोकोमो के सेवा वाले क्षेत्रों में ही उपलब्‍ध हैं।

Share the post

जियो को टक्‍कर देने सामने आई ये कंपनी, 499 रुपए में 90 दिनों तक रोज देगी इतना डाटा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×