Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

दिल्ली के कप्तान गंभीर ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, गेल नहीं खेल आज का मैच

New Delhi : गौतम गंभीर की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफटॉस जीततकर पहले गेंदबाजी करने का फऐसला किया है।

आईपीएल सीजन-11 में आज दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का सामना उनके घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में किंग्स इलेवन पंजाब से हो रहा है। गौतम गंभीर की अगुवाई वाली दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले  फिल्डिंग करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम में मॉरिस और जेसन रॉय की जगह क्रिस्चन और प्लेंकट को जगह दी गई है। पंजाब ने गेल की जगह मिलर को टीम में शामिल किया है। 

आज के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के गेंदबाजो के आगे सबसे बड़ी चुनौती क्रिस गेल को रोकना थी लेकिन गेल इस मैच में नहीं खेल रहे है। क्रिस गेल इस साल आईपीएल में तुफानी फॉर्म में चल रहे है। हालांकि गेल के अलावा लोकेश राहुल भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। ऐसे में दिल्ली को सबसे बड़ा खतरा पंजाब के इस ओपनर से ही होगा।

इस साल वैसे भी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय बनी हुई है। पहले 5 मैचों में से 4 मैचो में दिल्ली की टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं किंग्स इलेवन पंजाब का रिकॉर्ड दिल्ली से ठीक उलटा है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 5 मैचो में से 4 मैच जीते हैं और वह 8 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स चेबल में टॉप पर बनी हुई है।

दिल्ली के लिए उनके कप्तान गौतम गंभीर की लगातार असफलता चिंता का विषय है तो पंजाब के मध्यक्रम में करूण नायर को छोड़कर किसी भी अन्य बल्लेबाज को खास मौका नहीं मिला है और जब उन्हें मौका मिला तब भी वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। इनमें युवराज सिंह और आरोन फिंच जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल हैं।

हालांकि पंजाब के लिए राहत की बात यह है कि उनके सलामी बल्लेबाज गेल और राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे है। गेल ने अभी केवल 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 229 रन बनाए हैं। वहीं राहुल अब तक 5 मैचों में 213 रन बनाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली के गेंदबाज इन दोनों पर लगाम लगा पाते है या गेल और राहुल दिल्ली के गेंदबाजों की भी जमकर पिटाई करते है।

केकेआर को 2 बार आईपीएल का खिताब दिलाने वाले गंभीर दिल्ली की कमान संभालने के बाद कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में अभी तक अपना पुराना जोश और जज्बा दिखाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में अब तक केवल 85 रन बनाए हैं जिसमें 55 रन की एक पारी भी शामिल है। गंभीर ने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ही 55 रनों की पारी खेली थी ऐसे में दिल्ली को एक बार फिर अपने कप्तान से ऐसी ही कप्तानी पारी की उम्मीद होगी।

दिल्ली की टीम के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी शानदार फॉर्म में चल रहे है। दिल्ली की टीम को दोनों से आगे भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऋषभ पंत ने अभी तक 5 मैचों में 223 रन बनाए हैं। दिल्ली के पास जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस जैसे आक्रामक बल्लेबाज भी है जो अगर आज के मैच में चल गए तो दिल्ली की टीम इस सीजन में अपनी दूसरी जीत पा सकती है।

 

Share the post

दिल्ली के कप्तान गंभीर ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला, गेल नहीं खेल आज का मैच

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×