Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सूर्यकुमार-ईशान की शानदार पारियों के बावजूद 167 रन बना सकी मुंबई, राजस्थान को 168 का लक्ष्य

New Delhi : मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहे मुकाबले में मुंबई ने सूर्यकुमार और ईशान की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को 168 रनों का टारगेट दिया है।

आईपीएल सीजन-11 के 21वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए है और राजस्थान रॉयल्स को 168 रनों का लक्ष्य दिया है। मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 गेंदो पर 72 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं ईशान किशन 42 गेंदो में 58 रन बनाकर आउट हुए।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले मैच में उनकी जीत के हीरो लेविस पहली ही गेंद पर बोल्ड होकर पेवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के स्कोर को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद ईशान 58 रन बनाकर आउट हो गए। और इसके थोड़ी देर बाद ही सूर्यकुमार यादव भी 72 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद मुंबई का कोई भी बल्लेबाजी नहीं टीक सका। पोलार्ड, रोहित, कुणाल और हार्दिक सब एक एक करके आउट होते गए जिससे एक समय पर 200 रन की ओर जाती हुई मुंबई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन ही बना सकी।

राजस्थान रॉयल्स की ओर से पहला मैच खेल रहे धवल कुलकर्णी और जोफरा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की। जोफरा आर्चर ने आईपीएल के अपने पहले ही मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके। वहीं धवल कुलकर्णी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।

Share the post

सूर्यकुमार-ईशान की शानदार पारियों के बावजूद 167 रन बना सकी मुंबई, राजस्थान को 168 का लक्ष्य

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×