Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोमांचक मैच में हैदराबाद को 4 रनों से हराया, विलियमसन की पारी गई बेकार

New Delhi : चेन्नई के खिलाफ 183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को उनके कप्तान केन विलियमसन की शानदार पारी के बावजूद रोमांचक मैच में 4 रनों हार का सामना करना पड़ा है।

आईपीएल सीजन-11 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन की 51 गेंदो पर 84 रनों की पारी के बावजूद चेन्नई ने हैदराबाद को रोमांचक मैच में 4 रनों से हराकर मैच जीत लिया है। आखिरी गेंद तक गए इस मैच में हैदराबाद को आखिरी गेद में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे लेकिन ब्रावो ने केवल 1 रन दिया और चेन्नई को 4 रनों से मैच जीता दिया। विलियमसन ने 84 तो वहीं यूसुफ पठान ने 54 रनों की पारी खेली लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

इससे पहले 183 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी। हैदराबाद ने 23 रनों पर ही अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। हैदराबाद के रिकी भुई, मनीष पांडे और दीपक हुुडा को चेन्नई के युवा तेज गेंदबाज राहुल चहर ने पेवेलियन भेजा,। लेकिन इसके बाद केन विलियमसन ने शाकिब के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। शाकिब 24 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद विलियमसन ने पठान के साथ मिलकर हैदराबाद को जीत के पास पहुंचाया।

इससे पहले धीमी शुरुआत के बाद भी चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 183 रनों का टारगेट दिया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही थी। पिछले मैच के शतकवीर शेन वॉटसन इस मैच में केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं आईपीएल सीजन-11 में अपना पहला मैच खेल रहे डुप्लेसिस भी केवल 11 रन बनाकर ही चलते बने।

लेकिन इसके बाद अंबाती रायडू और सुरेश रैना ने चैन्नई की पारी को ंसभाला और संभलकर केलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इसके बाद धीरे धीरे रायडू ने अपनी पारी को रफ्तार देनी शुरु की और हैदराबाद के गेंदबाजो की जलकर पीटाई शुरु कर दी। रायडू को देखकर रैना ने भी रंग बदला और कुछ शानदार शॉट लगाए।

रायडू केवल 37 गेंदो में 79 रनों की तुफानी पारी खेलकर रन आउट हो गए। लेकिन रैना ने धोनी के साथ अपनी पारी जारी रखी और उन्होने भी अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की। रैना ने 43 गंदो में 54 रनों की नाबाद पारी खेली। सीएसके के कप्तान धोनी ने भी अंतिम ओवरो में कुछ शानदार शॉट लगाए और केवल 12 बॉल में 25 रनों की नाबाद पारी खेलकर चेन्नई के स्कोर को 182 तक पहुंचाया था।

Share the post

चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोमांचक मैच में हैदराबाद को 4 रनों से हराया, विलियमसन की पारी गई बेकार

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×