New Delhi : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच हुए निदहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर टीम इंडिया को निदाहास ट्रॉफी का चैंपियन बना दिया।
दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि वो आगे से नागिन डांस करने से पहले कई बार सोचेंगे। इस मैच के दौरान एक मजेदार नजारा भी देखने को मिला। दरअसल यह नजारा पूर्व क्रिकेटर और अब टीवी कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने किया। बांग्लादेशी टीम तो हार के दुख में नागिन डांस नहीं कर पाई लेकिन सुनील गावस्कर ने इसका मौका नहीं छोड़ा और नागिन डांस कर दिखाया। गावस्कर ने यह डांस मैदान पर नहीं, बल्कि कॉमेंट्री बॉक्स में किया।
दरअसल टीम इंडिया और बांग्लादेश के मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेशी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम की ओर से ओपनर शिखर धवन 10 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर के बल्लेबाज रोहित शर्मा मैदान पर जमे रहे। उन्होंने लोकेश राहुल के साथ मिलकर आतिशी बल्लेबाजी की।
रोहित की इसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देखकर सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री बॉक्स में ही नागिन डांस दिखा दिया। टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों को भी यह डांस दिखाया गया। जिस समय गावस्कर ने नागिन डांस किया, उस समय बांग्लादेशी गेंदबाज रूबैल हुसैन गेंदबाजी कर रहे थे और रोहित शर्मा उनकी गेंदो पर बाउंड्री जड़ रहे थे।
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी को देखकर गावस्कर खुद को नहीं रोक सके और कॉमेंट्री बॉक्स में ही नागिन डांस करने लगे। इस समय तक टीम इंडिया ने 9.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे और रोहित शर्मा 47 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। रोहित ने फाइनल में कप्तानी पारी खेलते हुए 56 रन बनाए। जिसके बाद अंत में कार्तिक ने आतिशी बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को चैंपियन बना दिया।
This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here