Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

आते ही छा गया 4 पहियों वाला स्कूटर, बैटरी डाउन होते ही बताने लगता है चार्जिंग स्टेशन का पता

New Delhi: स्विटजरलैंड के जिनेवा मोटर शो में चार पहियों वाला कूडर इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया गया है। जिसे देखने के लिए लोगों को बड़ी भीड़ उमड़ी। इस स्कूटर में एक नहीं बल्कि कई अलग तरह की खासियतें हैं।

सबसे पहले बता दें कि इसकी सबसे बड़ी खासियत चार्जिंग खत्म हो जाने पर ये अपने आप ही चार्जिंग स्टेशन का पता बताता है। जिससे चालक का समय बच जाता है। इस कूडर इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्विस कंपनी क्वॉडो वीइकल्स ने बनाया है। ये भी बता दें कि इसे मोबिलिटी कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है। और इस स्कूटर में मोटरसाइकिल और कारों के भी कई फीचर्स दिए गए हैं।

पॉल्यूशन फ्री बनाए गए इस स्कूटर को कंपनी सबसे पहले यूरोपियन बाजार में ही उतारेगी। हालांकि भारत को लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं, पर इसके भारत आने के बारे में अभी कहीं कोई संभावना नहीं है। दरअसल, ये स्कूटर काफी स्पीड में भी आसानी से मुड़ जाता है। इसके पहियों को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि गीली सड़क पर भी मोड़ते वक्त यह फिसलता नहीं है।

इस डायनेमिक स्कूटर में सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक 400 सीसी का इंजन भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें शॉक अब्जॅर्बिंग हाइड्रॉलिक सिंगल वील सस्पेंशन, कम्बाइन्ड आल वील ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स भी हैं।

बागी 2 का आइटम नंबर 'एक दो तीन' रिलीज, 'सेक्सी मोहिनी' बनकर आईं जैकलीन

कूडर बनाने वाली कंपनी के CEO पाओलो गगलिआर्डो का कहना है कि ये स्कूटर अब तक के बने सभी स्कूटरों में सेफ स्कूटर भी है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह गेम चेंजर स्कूटर साबित होगा और इसके अलावा ये दुनिया का पहला चार पहियों वाला लीनिंग वीइकल भी है।

Share the post

आते ही छा गया 4 पहियों वाला स्कूटर, बैटरी डाउन होते ही बताने लगता है चार्जिंग स्टेशन का पता

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×