Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

निदाहास ट्रॉफी फाइनल: बांग्लादेश ने भारत को दिया 167 का लक्ष्य, जीत से एक कदम दूर टीम इंडिया

New Delhi: निदाहास ट्रॉफी 2018 का खिताबी मुकाबला टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहाँ बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत तो दी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की बिगाड़ते हुए पवैलियन की राह दिखाई। बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन शब्बीर रहमान (77) ने बनाए, उन्होंने 50 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की बदुलत शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा तमीम इकबाल ने 15, लिटन दास 11, सौम्य सरकार 1, मुशफिकुर रहीम 9, महमुदुल्लाह 21, शाकिब अल हसन 7, रूबल होसैन 0 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। वहीँ, मेहदी हसन (19) मुस्तफिजुर रहमान (0) नाबाद रहे।

दूसरी ओर गेंदबाजी पक्ष से भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 3 शिकार किए। जयदेव उनादकट ने 2, वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट झटके।

निदाहास ट्रॉफी के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया है। अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि बांग्लादेश टीम के दिए गए लक्ष्य का पीछा कर मैच के साथ ही निदाहास ट्राफी टी-20 टूर्नामेंट को भी अपने नाम करें। वहीं दूसरी ओऱ बांग्लादेश गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकने की कोशिश करेंगे।

टीम इंडिया ने आज ने मैच में मोहम्मद सिराज की जगह जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया है। सिराज को पिछले मैच में जयदेव की जगह टीम में जगह दी गई थी लेकिन वह उस मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए। जिसके बाद आज उनादकट को फिर टीम में जगह दी गई है।

बता दे कि इससे पहले टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीमें 7 बार टी-20 फॉर्मेट में आमने-सामने हुईं है। बांग्लादेश अब तक इनमें से की मुकाबला नहीं जीत पाई है। 7 के 7 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया बांग्लादेश को 2 बार हरा चुकी है। बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया के आखिरी मैच को भारत ने 17 रनों से अपने नाम किया था।

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर, जयदेव उनादकट

बांग्लादेशी टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), महामुदुल्लाह, तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), सब्बीर रहमान, मुस्ताफीजुर रहमान, रुबेल हुसैन, तस्किन अहमद,  मेहदी हसन और लिटन दास

Share the post

निदाहास ट्रॉफी फाइनल: बांग्लादेश ने भारत को दिया 167 का लक्ष्य, जीत से एक कदम दूर टीम इंडिया

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×