New Delhi: भारतीय नागरिकता हासिल कर चुके पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी इन दिनों नवरात्री की शुभकामनाएं देकर फंस गए हैं।
अदनान सामी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर हाल में तीन त्यौहारों की शुभकामनाएं दीं लेकिन उनके पाकिस्तानी फैंस को काफी बुरा लगा। अदनान के एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि आप ईद की बधाई देना भूल जाते हैं लेकिन ये सब याद रहते हैं।
इस पर अदनान ने कहा कि ईद सिर्फ आपकी नहीं है ये पूरी दुनिया का त्यौहार है। यह दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय के लोगों का त्यौहार है। उन्होंने अपने फैन से त्यौहारों को भारत-पाकिस्तान का मुद्दा न बनाने के लिए भी कहा। यह सारी बात अदनान के ट्विटर पर गुड़ी पड़वा विश करने को लेकर हुई।
दरअसल अदनान रविवार को फेस्टिव मूड में थे और उन्होंने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को गुड़ी पड़वा और नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। इस पर उनके एक पाकिस्तानी फैन ने रिप्लाई किया,'मुझे आशा है कि आप हमें ईद पर विश करना नहीं भूलेंगे। हम भी तो थे तुम्हारे... दीवाने ओ दीवाने...
पाकिस्तान की तरफ से प्यार'
इस ट्वीट के जवाब में अदनान ने लिखा, 'प्रिय, ईद सिर्फ आपकी नहीं है। यह पूरी दुनिया के मुस्लिम समुदाय का त्यौहार है। कृपया त्यौहारों को भारत-पाकिस्तान का मुद्दा बनाने से बचें। दिलचस्प यह है कि भारत में पाकिस्तान से ज्यादा मुसलमान रहते हैं।
कभी तो नजर मिलाओ
कभी तो करीब आओ। प्यार'
दरअसल पाकिस्तान में अदनान के काफी फैंस हैं। इसलिए वह उनके पुराने गीतों को गाकर अपना प्यार जता रहे थे। हालांकि इस पर अदनान ट्रोल होने से बच गए।
This post first appeared on विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत, please read the originial post: here