Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

क्या बंद हो जाएगा व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम, इस दिग्गज कंपनी ने चोरी का आरोप लगा कोर्ट में घसीटा

New Delhi: अगर आप भी व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है।

दरअसल, एक जमाने में मोबाइल फोन की दुनिया में जिस कंपनी का सिक्का चलता था आज उसने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को कोर्ट में घसीट दिया है। कंपनी का कहना है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प में उसकी तकनीक का बिना इजाजत इस्तेमाल किया गया है। 

जकरबर्ग को कोर्ट में घसीटने वाली कंपनी और कोई नहीं बल्कि ब्लैकबेरी है, जिसने सबसे पहले ब्लैकबेरी मैसेंजर के जरिए इंस्टेंट मैसेजिंग की शुरुआत की थी। ब्लैकबेरी का आरोप है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम व व्हाट्सऐप में उसके पुराने ब्लैकबेरी मैसेंजर के आइडिया को कॉपी किया गया है। ब्लैकबेरी ने एक बयान में कहा है कि हम दावे के साथ कह सकते हैं कि फेसबुक ने हमारी तकनीक का गलत फायदा उठाया और पिछले कई सालों के बातचीत के बाद हम आपके शेयरधारकों के साथ कानूनी कार्रवाई भी करने वाले हैं।

कंपनी ने दावा किया है कि फेसबुक, व्हाट्सऐप व इंस्टाग्राम ऐप में जिस सिक्योरिटी फीचर, यूजर इंटरफेस व फीचर का इस्तेमाल किया गया है, वो ब्लैकबेरी के मैसेंजर से लिए गए हैं। इस विषय में ब्लैकबेरी ने लॉस एंजेलिस के फेडरल कोर्ट में केस कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ फेसबुक भी पूरी लड़ाई के मूड में आ गया है। फेसबुक ने कह दिया है कि वो कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ेगा और उसपर लगे सभी आरोप गलत हैं।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ब्लैकबेरी ने तकनीक की दिग्गजद कंपनियों के खिलाफ मुकदमा ठोका है। इससे पहले फरवरी 2017 में ब्लैकबेरी ने नोकिया पर 3जी व 4जी वायरलेस कंम्यूनिकेशन तकनीक के पेटेंट को लेकर केस किया था। यह केस अभी तक ठंडे बस्ते में ही है। वहीं इस मामले पर फेसबुक ने बोला है कि यह बहुत ज्यादा दुःखद है। ऐसा लगता है कि ब्लैकबेरी दूसरों के इनोवेशन पर कर लगाने की प्रयास कर रही है।

Share the post

क्या बंद हो जाएगा व्हाट्सएप्प और इंस्टाग्राम, इस दिग्गज कंपनी ने चोरी का आरोप लगा कोर्ट में घसीटा

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×