Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

भयंकर बर्फबारी ने अमेरिका में तोड़ा रिकॉर्ड, सड़क पर खड़ी कार पर जम गई 14 इंच मोटी बर्फ

New Delhi: अमेरिका के ईस्ट कोस्ट के इलाकों में करीब एक हफ्ते में दूसरी बार बर्फीले तूफान ने कहर ढाया है। मौसम में ये बदलाव नॉरीस्टर तूफान की वजह से आया है।

यहां फिलाडेल्फिया से लेकर बोस्टन तक 6 करोड़ लोग इससे प्रभावित हुए हैं। न्यूजर्सी में तो 14 इंच मोटी बर्फ की परत जम गई है। एहतियात के तौर पर इलाके में 2600 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। इस इलाके में पिछले हफ्ते भी बर्फीला तूफान आया था।

न्यूज एजेंसी ने एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में बिजली कड़कने के साथ बर्फबारी हुई है। इसे थंडरस्नो कहा जाता है। फिलाडेल्फिया से न्यूयॉर्क तक बिजली की सप्लाई ठप हो गई है। इससे करीब छह करोड़ लोग प्रभावित हुए। ये लोग पिछले बर्फीले तूफान से बिगड़े हालात से ही उबरने की कोशिशों में लगे थे।

रिपोर्ट में बताया गया कि न्यू जर्सी में मिडिल स्कूल की एक टीचर पर बिजली गिरी, लेकिन उनकी जान बच गई। अमेरिका के प्रभावित इलाकों में एहतियात के तौर पर 2600 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। अकेले न्यूयॉर्क में ही 1900 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं। इस इलाके में पिछले हफ्ते भी बर्फीला तूफान आया था। तब 5000 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं।

अफसरों ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। नेशनल वेदर सर्विस ने फिलाडेल्फिया खासतौर पर न्यू इंग्लैंड इलाके में गुरुवार को भी बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है। अनुमान है कि पेंसिल्वेनिया, न्यू जर्सी और न्यूयॉर्क में एक फीट तक बर्फ गिर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क सिटी में 8-12 इंच तक बर्फबारी हुई है। बोस्टन, फिलाडेल्फिया, न्यूयॉर्क और न्यू जर्स के नेवार्क में 2600 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। एमट्रैक रेल सिस्टम ने वॉशिंगटन से बोस्टन के बीच चलने वाली कई ट्रेन रद्द कर दी हैं।

Share the post

भयंकर बर्फबारी ने अमेरिका में तोड़ा रिकॉर्ड, सड़क पर खड़ी कार पर जम गई 14 इंच मोटी बर्फ

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×