Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

IND v SA: टीम इंडिया ने द-अफ्रीका को दिया 290 रनों का लक्ष्य, आज सीरीज जीतना चाहेगा भारत

...

New Delhi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले जा रहे चौथे वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर अफ्रीकी टीम के सामने 290 रनों का सम्मान जनक लक्ष्य रखा है।

भारत की ओर से शिखर धवन ने शतक (109) और कप्तान कोहली ने अर्धशतक (75) जमाया। वहीँ, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 5, अजिंक्य रहाणे 8, श्रेयस अय्यर 18, हार्दिक पांड्या 9, भुवनेश्वर कुमार 5 रन बनाकर पवैलियन लौटे। इसके अलावा धोनी (42) और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। गेंदबाजी पक्ष की बात करें तो रबाडा और नदिनी ने 2-2 विकेट झटके, तो मोर्केल और मोरिस ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारत अब वनडे सीरीज में इतिहास रचने के करीब है। भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज़ में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेज़बानों को हर विभाग में चारों ख़ाने चित कर दिया है। 3 में से 3 मुक़ाबले जीतते हुए भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई है।

पहले तीन वनडे मैच जीतकर भारत ने सीरीज में हार को तो टाल ही दिया है वहीँ, अब अगर टीम इंडिया आज का मुकाबला भी अपने नाम कर लेती है तो वह पहली बार अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतेगी।

भारतीय टीम की बात करें, तो भारतीय टीम चौथे वनडे मैच के अंदर कुछ बदलावों के साथ मैदान पर नजर आ सकती है। कप्तान विराट कोहली जानते हैं कि चौथे वनडे मैच एक महत्वपूर्ण वनडे मैच है यही कारण है कि वह किसी भी गलती करना नहीं चाहते होंगे।

आज चौथे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम पिंक आउटफिट में मैदान पर उतरे हैं। ये एक पिंक वन-डे मैच हो रहा है, जो ब्रेस्ट कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरुक करने के लिए खेला जा रहा है। आज के इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भी वापसी की है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि मैच में वापसी करने वाले डीविलियर्स टीम इंडिया पर कहर बनकर टूट सकते हैं। 

ये भी माना जाता है कि पिंक ड्रेस एबी डीविलियर्स के लिए काफी लकी है। इस आउटफिट में उन्होंने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है। इसलिए आज मैदान पर उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बेहद खास रहेगा दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक कुल 5 पिंक वन-डे मैच खेल हैं। खास बात यह है कि प्रोटियाज ये सभी मैच जीतने में कामयाब रही है। वहीं पिंक वन-डे में सबसे ज्यादा कमाल एबी डीविलियर्स ने ही किया है।

डीविलियर्स ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में शतक जड़ा था। यह वन-डे में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस मैच में उन्होंने कुल 44 गेंद में 149 रन बनाए थे। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ 2013 में खेले गए पिंक वन-डे मैच में डीविलियर्स ने 47 गेंदों में 77 रन बनाए थे।

डीविलियर्स उंगली में चोट के कारण पहले तीन वन-डे मैच से बाहर हो गए थे। हालांकि मैच से पहले उनका फिटनेस टेस्ट होगा, उसके बाद ही खेलने का फैसला लिया जाएगा। यदि वह खेलते हैं तो तीसरे नंबर पर उतरेंगे और जेपी डुमिनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं।

Share the post

IND v SA: टीम इंडिया ने द-अफ्रीका को दिया 290 रनों का लक्ष्य, आज सीरीज जीतना चाहेगा भारत

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×