Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

एयरपोर्ट पर दिखा हैरान करने वाला नजारा, 35000 किलो वजनी प्लेन को धक्का लगाते दिख 20 लोग

New Delhi: कार या फिर बस को धक्का लगाते हुए तो आपने अक्सर लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी प्लेन को धक्का लगाते हुए देखा है?

नहीं ना, लेकिन एेसी ही एक तस्वीर सामने आई है इंडोनेशिया में जहां करीब 20 लोगों को 35000 किलो के प्लेन को धक्का लगाना पड़ा।

ये घटना इंडोनेशिया के तंबोलाका एयरपोर्ट पर घटी जहां, गरुड़ एयरलाइंस के विमान को 20 कर्मचारियों ने धक्का लगाया। ये तस्वीर और घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लोगों के कमेंट्स आने शुरू हो गए। सोशल मीडिया पर बैठे एक्सपर्ट्स इसे तकनीकी खामी बताने लगे, लेकिन कुछ ही देर में एयरलाइंस ने पूरे मामले का खुलासा कर सबकी बोलती बंद कर दी।

गरुड़ एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया कि ये प्लेन लैंड होने के बाद गलत जगह पर पहुंच गया और वहीं फंस गया। उन्होंने बताया कि प्लेन को लैंड करने के बाद एप्रन (प्लेन की पार्किंग) की तरफ जाने के लिए बांई तरफ मुड़ना था, लेकिन प्लेन मुड़ने की जगह सीधा चला गया। 

उस वक्त प्लेन को वहां से हटाने के लिए एयरपोर्ट पर कोई टग (प्लेन को खींचने वाला वाहन) मौजूद नहीं था और प्लेन की वजह से रनवे ब्लॉक हो गया था, ऐसे में कर्मचारियों ने ही धक्का लगाकर विमान को वहां से हटाया। प्रवक्ता ने बताया कि प्लेन पूरी तरह सही सलामत है और रनवे ब्लॉक न हो इसलिए ये कदम उठाया गया था। CRJ1000 एयरक्राफ्ट का कुल वजन लगभग 36968 किलोग्राम है।

Share the post

एयरपोर्ट पर दिखा हैरान करने वाला नजारा, 35000 किलो वजनी प्लेन को धक्का लगाते दिख 20 लोग

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×