Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

सेंचुरी ठोकते ही खुल गई इस क्रिकेटर की किस्मत, जानी-मानी कंपनी ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

New Delhi:  स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बाटा पावर ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 21 साल की मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वन-डे में अपने बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया था।

वो पारी उनकी अबतक की सबसे अच्छी मानी जा रही है। उन्होंने 129 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्कों की मदद से 135 रन बनाए थे। मंधाना की शतकीय पारी की बदौल टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और इसके साथ ही सीरीज में भी 2-0 की बढ़त बनी ली है। 

बाटा के साथ अपनी भागीदारी के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंधाना ने कहा, 'जब मैंने पावर के लिए संपर्क किया था, तो सबसे पहले यह पता चला कि इस ब्रांड का विजन अधिक से अधिक युवा भारतीयों को फिटनेस के रास्ते पर लाने में सक्षम बनाना है। साथ ही ये भी बताया कि इसलिए यह एक ऐसा ब्रांड है, जिसके साथ मैं जुड़ना पसंद करूंगी। पावर के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनना मेरे लिए वाकई सौभाग्य की बात है। 

तो वहीं बाटा इंडिया के कंट्री मैनेजर संदीप कटारिया का कहना है कि स्मृति सभी युवाओं के लिए निश्चित रूप से बेहद प्रतिभाशाली खेल हस्तियों में से एक हैं और उनके लिए एक मजबूत रोल मॉडल हैं। हम देश का मान बढ़ाने वाली स्मृति को ब्रांड पावर का एम्बेसडर बनाकर बेहद उत्साहित हैं।

देहरादून के सरकारी स्कूल की लड़कियों को मुफ्त में दिखाई जाएगी अक्षय की 'पैडमैन', पढ़ें पूरी खबर

बता दें कि मंधाना विदेशी जमीं पर तीन वनडे शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं हैं। इससे पहले स्मृति ने पिछले साल टॉन्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 106 रन की नाबाद और 2016 में होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रन की शानदार पारी खेली थी।

Share the post

सेंचुरी ठोकते ही खुल गई इस क्रिकेटर की किस्मत, जानी-मानी कंपनी ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×