Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

साउथ अफ्रीका में हिटमैन के लिए बड़ा खतरा बन गया है ये तेज गेंदबाज, कर चुका है 5 बार आउट

New Delhi:  कोहली की अगुआई में टीम इंडिया वनडे मैचों की सीरीज में लगातार जीत रही है। टीम ने विदेशी धरती पर वनडे में इतिहास रचा। टेस्ट में अलग अंदाज में दिख रही साउथ अफ्रीकी टीम वनडे में भारत के विरुद्ध बेहद कमजोर टीम साबित हो रही है।

पर इन सबके बावूजद टीम के हिटमैन की चिंता बरकरार है। दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय जरूर है, क्योंकि वो अफ्रीकी दौरे पर लगातार फेल हो रहे हैं और रबाड़ा बार-बार उन्हें आउट कर रहा है और रोहित लगातार उनका शिकार बनते जा रहे हैं। 

साथ ही ये भी बता दें कि साउथ अफ्रीका में वनडे के दौरान रोहित का रिकॉर्ड काफी खराब है और ये सिलसिला खत्म होता भी नहीं दिख रहा। रोहित लगातार प्रोटीज के खिलाफ फ्लॉप हो रहे हैं और अपने करियर में वनडे में तीन दोहरा शतक लगाने वाले रोहित कुछ कर भी नहीं पा रहे। रोहित ने प्रोटीज के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच खेले और इसके बाद उन्होंने अब तक तीन वनडे मैच खेले हैं।

कुल मिलाकर बता दें कि 5 मैचों में रोहित को रबाडा ने 5 बार अपना शिकार बनाया है। रोहित ने अब तक रबाडा की 82 गेंदों का सामना किया है जिसमें वो 5 बार आउट हुए हैं। वहीं उन्होंने दूसरे गेंदबाजों की 161 गेंदों का सामना किया है जिसमें वो सिर्फ 2 बार आउट हुए हैं। तो वहीं अगर पहले तीन वनडे मैचों की बात करें तो रोहित पहले वनडे यानी डरबन में मोर्ने मोर्कल का शिकार बने थे। पहले वनडे में रोहित ने 20 रन बनाए थे। दूसरे वनडे यानी सेंचुरियन में रबाडा एक बार फिर से रोहित का शिकार करने में कामयाब रहे और उन्हें कैच आउट करवाया। 

करण कंद्रा और अनुषा डांडेकर के रिश्ते पर ट्रोल्स का पड़ा बुरा असर, दोनों के बीच बढ़ीं दूरियां

हालांकि अफ्रीकी दौरे से पहले रोहित कमाल की फॉर्म में थे और उन्होंने श्रीलंका, न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की थी। पर साउथ अफ्रीका पहुंचते ही रोहित का बल्ला अचानक से थम सा गया। यहां की तेज पिच पर रोहित लगातार जूझ रहे हैं और इसका फायदा प्रोटीज तेज गेंदबाज जमकर उठा रहे हैं। टेस्ट मैच से उनके खराब फॉर्म की जो शुरुआत हुई थी वो लगातार जारी है। 

Share the post

साउथ अफ्रीका में हिटमैन के लिए बड़ा खतरा बन गया है ये तेज गेंदबाज, कर चुका है 5 बार आउट

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×