Get Even More Visitors To Your Blog, Upgrade To A Business Listing >>

PMO से ट्विटर पर हो गई बहुत बड़ी गलती.. गुस्से में लाल होकर जनता बोली-गलत लोगों को वोट दे दिया

NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोनों सदनों में भाषण दिया। अपनी बोलने की शैली के लिए जाने-जाने वाले पीएम मोदी तब ट्रोल हो गए जब उनके द्वारा बोली गई बात को प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट किया गया। 

अंग्रेजी में ट्वीट किया गया पीएम के भाषण के वाक्य नें व्याकरण गलत होने के कारण उनके द्वारा दिए गए बयान के अर्थ का अनर्थ हो गया। जिस पर लोगों ने पीएम मोदी और पीएमओ को जमकर ट्रोल किया।

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम सब को मिल कर गरीब को सस्ती स्वास्थ्यसेवाएं देने के लिए प्रयास करना चाहिए। लेकिन पीएमओ ने लिख दिया Let us work together in providing the poor quality and affordable healthcare. इस वाक्य में poor के बाद with होना चाहिए था। ऐसा ना होने से इस वाक्य का मतलब ही बदल गया।


 

पीएमओ के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर मजे लिए। लोगों ने कमेंट किया कि यह सरकार की पकौड़ा पॉलिटिक्स है वहीं किसी ने निशाना साधते हुए कमेंट किया सरकार ने गलती से ही सही पर अपनी सच्चाई दिखा दी। लोगों ने कहा कि यह पकौड़े का प्रभाव है, यह ‘पकौड़ा गोरमिंट’ है। साथ ही कई लोगों ने इसे महज एक गलती बताया और सही कर के दोबारा ट्वीट करने को कहा।

Share the post

PMO से ट्विटर पर हो गई बहुत बड़ी गलती.. गुस्से में लाल होकर जनता बोली-गलत लोगों को वोट दे दिया

×

Subscribe to विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Get updates delivered right to your inbox!

Thank you for your subscription

×